डीएनए हिंदी : ऐसा माना जाता है कि शनिवार का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए बेहद ही खास होता है. वास्तु (Vastu Tips) के हिसाब से शनिवार की रात अगर कुछ उपाय किए जाएं तो सफल होते हैं. शास्त्रों के मुताबिक,शनिदेव (Shani Dev)को न्याय का देवता कहा गया है. नियमानुसार पूजा और व्रत करने वालों पर शनिदेव की कृपा हमेशा बनी रहती है, वहीं अगर शनिदेव नाराज हो जाते हैं तो मनुष्य पर कई तरह के संकट आ सकते हैं. आप इन अचूक उपायों से शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं और अगर वो खुश हो गए तो आपके सारे संकट हर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- घर में सुख-शांति चाहिए, तो लगाएं ये पांच लकी प्लांट्स
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए क्या करें
- अमृत वेले में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और ‘ऊं शं शनैश्चराय नमः इस मंत्र का जाप करें, फिर पीपल को छूकर प्रणाम करने के बाद सात परिक्रमा करें. शनिवार को एक बार ही भोजन करें और 7 बार शनि मंत्र दोहराएं
- कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो किसी हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ एक नींबू और 4 लौंग रख लें, इसके बाद मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चारों ओर लौंग लगा दें. फिर हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें, इसके बाद हनुमान जी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें और नींबू लेकर अपना काम शुरू कर दें. इससे आपके कार्य में सफलता की संभावना बढ़ जाएगी
- शनिवार को घोड़े की नाल मिल जाए तो उसे शुभ माना जाता है, शनिवार को उसे सीधे घर न लाएं, रात भर के लिए उसे बाहर ही रखें. दूसरे दिन,सुनार के द्वारा उस नाल के बीच के टुकड़े और थोड़े से ताम्बे को मिला कर एक अंगूठी बनवा लें और उस पर ‘शिवमस्तु‘ अक्षर खुदवा लें
यह भी पढ़ें- क्या है मंगला गौरी देवी व्रत, कैसे होता है और कहां इसका खास मंदिर बना है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shani Dev Upay: शनिवार रात करें ये उपाय, आपके सारे कष्ट हर लेंगे शनिदेव