डीएनए हिंदी: जीवन और मौत से जूझ रहे किस अपने को बचाने के लिए के लिए परिजन दवा और दुआ दोनों का ही सहारा लेते हैं. सबसे ज्यादा लोग महामृत्युंजय मंत्र का पाठ कराते हैं क्योंकि उन्हें ये लगता है कि ये प्राणरक्षा का सबसे उत्तम उपाय है. लेकिन आज आपको महामृत्युंजय मंत्र का पाठ के उस पहलू के बारे में बताएंगे जिसे शायद आज से पहले आप नहीं जानते होंगे.

महामृत्युंजय मंत्र का जप करने से मांगलिक दोष, नाड़ी दोष, कालसर्प दोष, भूत-प्रेत दोष, रोग, दुःस्वप्न, गर्भनाश, संतानबाधा जैसे कई दोषों का नाश होता है और सबसे ज्यादा ये पाठ किसी की मौत को टालने के लिए किया जाता है लेकिन ये मंत्र जीवन को बचाने के मामले में उल्टा असर करता है. जबकि बाकी किसी दोष से मुक्ति के लिए ये बहतर उपाय हो सकता है.जी हां महामृत्युंजय मंत्र के बारे में ऐसा सुनकर आपको यकीन नहीं होगा लेकिन स्वरयोगी जील पटेल का कुछ ऐसा ही कहना है. वह बताते हैं कि किसी के घर में किसी का एक्सीडेंट हो गया और वह हास्पिटल में हैं तो लोग महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने लगते हैं क्योंकि लोगों को लगता है की  ये एक हीलिंग मंत्र, इससे वह हेथ को रोक सकते हैं. लेकिन रिऐलिटी ये नहीं है.

महामृत्युंजय मंत्र आपके कर्म के लिए है.अगर किसी का एक्सीडेंट हुआ है और वो कोमा में तो उसके सारे सेंस तो बंद हो चूके हैं लेकिन तब भी उसकी जिंदा है क्योंकि कुछ कर्म के  जिसके बलबूते वो जिंदा हैं. अगर आप उस समय महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने लगें तो कुछ कर्म की वजह से जो वह अब तक जिंदा हैं और वह महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से वह नहीं रहेंगे. उनकी मौत हो जाएगी, क्योंकि महामृतुंजय इस मृत्यु से नहीं बचाता बल्कि ये एक  करकार्मिक मंत्र होता है जो कर्म काे खत्म करता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
do not Chant Mahamrityunjay Mantra for life saving Mahamrityunjay Mantra secret facts according to shastra
Short Title
मौत टालने के लिए कभी नहीं कराना चाहिए महामृत्युंजय मंत्र का पाठ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahamrityunjay Mantra Secrets
Caption

Mahamrityunjay Mantra Secrets

Date updated
Date published
Home Title

मौत टालने के लिए जानिए क्यों कभी नहीं कराना चाहिए महामृत्युंजय मंत्र का पाठ

Word Count
353