डीएनए हिंदीः कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली होती है और इस दिन माता लक्ष्मी के साथ-साथ गणेश और कुबेर जी की भी पूजा होती है. अगर आप घर या अपने प्रतिष्ठान या ऑफिस में गणेश-लक्ष्मी की पूजा करना चाहते हैं तो आपको सबसे शुभ मुहूर्त का पता होना जरूरी है.
भृगु ज्योतिष अनुसन्धान केन्द्र मेरठ कैन्ट के ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश कुमार शर्मा के अनुसार दिवाली पर दुकान या ऑफिस में पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह है. वहीं, लोहा, जूता या फैक्ट्रियों में पूजा का समय दोपहर को है और घर में पूजा का शुभ समय शाम को है. तो चलिए विस्तार से इन पूजा मुहूर्त को जान लें.
दुकानों में दिवाली पूजा शुभ मुहूर्त
सुबह 09:12 बजे से 11:17 बजे तक - शिक्षण संस्थान, बुक स्टॉल , आध्यात्मिक लोग उनके लिए ये मूहर्त है.
फैक्टिरियों में पूजा का शुभ मुहूर्त
दोपहर 01:01 बजे से 02:30 बजे तक - लोहा उद्योग, जूता उद्योग, फैक्ट्रियां आदि के लिए.
शिक्षण संस्थान- विद्यालय में पूजा का शुभ मुहूर्त
02:30 बजे से 03:56 बजे तक शिक्षण संस्थान, विद्यालय, किताबों की दुकान , पब्लिशर , ज्ञान से जुड़े लोग, पूजा पाठ सामग्री से जुड़े लोगों के लिए यह मूहर्त काफी शुभ है.
घर में दिवाली पूजा का शुभ समय
घर पर लक्ष्मी गणेश पूजा के लिए शाम 05:30 बजे से 07:29 बजे तक का समय अति शुभ है. 07:29 बजे से 09:43 बजे तक शुभ मूहर्त है. कार्यसिद्धि पूजा, विशेष साधना के लिए रात 12:06 बजे से रात 02:22 बजे तक का समय काफी शुभ है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज दिवाली पर जान लें दुकान-ऑफिस और घर पर लक्ष्मी-गणपति पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त