लक्ष्मी पूजन 2024 मुहूर्त हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार आश्विन माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. देवी लक्ष्मी की पूजा अमावस्या तिथि के प्रदोषकाल और निशिथ काल के दौरान की जाती है. प्रदोष काल निशिथ काल 31 अक्टूबर 2024 गुरुवार को रहेगा. इस दिन दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त है. इसी तरह उदया तिथि की तरह दिन में पूजा और व्रत किया जाता है, लेकिन दिवाली रात का त्योहार है, इसलिए इसे 31 तारीख को मनाया जाना चाहिए.

कब से लग रही अमावस्या और कब होगी समाप्त

अमावस्या आरंभ- 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 03:52 बजे से.
अमावस्या समाप्त - 01 नवंबर 2024 को शाम 06:16 बजे.
 
31 अक्टूबर 2024 को दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त:-

ब्रह्म मुहूर्त: प्रातः 04:49 बजे से प्रातः 05:41 बजे तक.
सुबह: शाम: 05:15 से 06:32 तक.
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:42 बजे से 12:27 बजे तक.
विजय मुहूर्त: दोपहर 01:55 बजे से दोपहर 02:39 बजे तक.
शाम का मुहूर्त: शाम 05:36 बजे से शाम 06:02 बजे तक.
संध्या पूजा: 05:36 से 06:54 तक.
अमृत ​​काल: शाम 05:32 बजे से शाम 07:20 बजे तक.
निशीथ पूजा का समय: रात्रि 11:39 बजे से 12:31 बजे तक.

01 नवंबर को दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त

अगर आप 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजन करना चाहते हैं तो इस दिन का शुभ समय जान लें
लक्ष्मी पूजा का समय- शाम 05 बजकर 36 मिनट से शाम 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगा
प्रदोष काल मुहूर्त- शाम 05:36 बजे से रात 08:11 बजे तक रहेगा

दिवाली में लक्ष्मी पूजन की सरल विधि:

  • लक्ष्मी जी की मूर्ति या तस्वीर को लाल या पीले कपड़े से ढककर किसी लकड़ी के चौक पर रख देना चाहिए.
  • मूर्ति को स्नान कराएं और यदि कोई तस्वीर हो तो उसे अच्छी तरह साफ करें.
  • धूप-दीप जलाएं. फिर देवी के माथे पर हल्दी, कुंकु, चंदन और अक्षत लगाएं. फिर उन्हें माला-फूल चढ़ाएं.
  • पूजा में सुगंध, चंदन, कुमकुम, अबीर, गुलाल, हल्दी, मेहंदी लगाना चाहिए. फिर नैवेद्य अर्पित करें.
  • इसके बाद आरती करनी चाहिए. आरती और पूजा के बाद प्रसाद बांटें.

 
आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या को लक्ष्मी पूजन की विशेष परंपरा है. ब्रह्मपुराण के अनुसार इस दिन आधी रात के समय महालक्ष्मी गृहस्थों के घर आती हैं. इसलिए इस दिन घर और बाहर की साफ-सफाई और साज-सज्जा की जाती है. दिवाली मनाने से श्री लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं और सज्जनों के घर में सदैव निवास करती हैं. दरअसल दिवाली वसुबरस, धनत्रयोदशी, नरक चतुर्दशी, महालक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा, पड़वा और भौबीज त्योहारों का एक संयोजन है.
 
दिवाली पर देवी की संपूर्ण शास्त्रोक्त पूजा:

सुबह स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें.
अब निम्नलिखित संकल्प के साथ पूरे दिन व्रत रखें-
 
मम सर्वपचान्तिपुर्ग दीर्घौष्यबलपुष्टिनारुज्यादि-सकलभफळ
इंद्र कुबेर और गजातुर्गरथ राज्यैश्वर्यदिस्कल संपदमुत्तरोत्तर भिविद्रीय सहित श्री लक्ष्मी पूजा.
 
शाम को दोबारा स्नान कर ऐसे करें पूजा

  1. लक्ष्मीजी के स्वागत की तैयारी के लिए घर की साफ-सफाई करके दीवार को चूने या गेरू से रंगकर लक्ष्मीजी का चित्र बनाएं. (मां लक्ष्मी की फोटो भी लगा सकते हैं.)
  2. भोजन में स्वादिष्ट भोजन, मीठे फल और अनेक प्रकार की मिठाइयाँ बनाएँ.
  3. लक्ष्मीजी के चित्र के सामने चौरंग रखें और उस पर मूली बांधें.
  4. इस पर भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए.
  5. इसके बाद श्रीगणेश को तिलक लगाकर पूजा करनी चाहिए.
  6. - अब चौक पर छह चौमुखी और 26 छोटे दीपक रखें.
  7. इसमें तेल डालें और दीपक जलाएं.
  8. फिर जल, मौली, अक्षत, फल, गुड़, अबीर, गुलाल, धूप आदि से पूजा करें.
  9. पूजा के बाद घर के हर कोने में दीपक जलाएं.
  10. एक छोटा और चौमुखा दीपक रखें और निम्न मंत्र से लक्ष्मी का पूजन करें.

 
निम्न मंत्र से भगवान इंद्र का ध्यान करें-
ऐरावत्समारुहो वज्रहस्तो महाबल:.
शतयज्ञधिपो देवस्तम इन्द्राय ते नमः
 
फिर निम्न मंत्र से कुबेर का ध्यान करें-
धनदाय नमस्तुभ्यं निधिपद्माधिपय च.
भवन्तु त्वत्प्रसादम में धनधान्यदिसम्पदा:॥
 

  • इस पूजा के बाद गणेश जी और माता लक्ष्मी की मूर्ति को तिजोरी में स्थापित करके उसी प्रकार पूजा करनी चाहिए.
  • फिर घर की बहू-बेटियों को उनकी इच्छा के अनुसार भुगतान करें.
  • रात्रि बारह बजे लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है.
  • इसके लिए एक पलंग पर लाल कपड़ा बिछाएं और उस पर लक्ष्मी-गणेश का जोड़ा रखें.
  • एक सौ रुपये, डेढ़ किलो चावल, गुड़, चार केले, मूली, हरी ग्वार की फली पास में रखें और लक्ष्मी-गणेश की पूजा करें.
  •  सभी स्त्री-पुरुषों को दीपक में लगे काजल को अपनी आंखों में लगाना चाहिए.
  • बाद में रात्रि जागरण करके गोपाल सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए.
  • इस दिन अगर आपके घर पर बिल्ली आ जाए तो उसे भगाएं नहीं.
  • बड़ों के चरणों की पूजा करनी चाहिए.
  • व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और सिंहासनों की भी विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए.
  • दिवाली पूजा के बाद रात 12 बजे चूने या गेरू में रुई भिगोकर चक्की, चूल्हे और मेज पर तिलक लगाएं. अगले दिन सुबह चार बजे पुरानी टोकरी में कूड़ा डालना चाहिए और फेंकने के लिए ले जाते समय 'ये लक्ष्मी ये, जा दारिद्रय जा' कहना चाहिए.

मां लक्ष्मी की आरती 

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं,
नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि ।
हरि प्रिये नमस्तुभ्यं,
नमस्तुभ्यं दयानिधे ॥

पद्मालये नमस्तुभ्यं,
नमस्तुभ्यं च सर्वदे ।
सर्वभूत हितार्थाय,
वसु सृष्टिं सदा कुरुं ॥

आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥

उमा, रमा, ब्रम्हाणी,
तुम ही जग माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत,
नारद ऋषि गाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

दुर्गा रुप निरंजनि,
सुख-संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता,
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम ही पाताल निवासनी,
तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,
भव निधि की त्राता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

जिस घर तुम रहती हो,
ताँहि में हैं सद्‍गुण आता ।
सब सभंव हो जाता,
मन नहीं घबराता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम बिन यज्ञ ना होता,
वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव,
सब तुमसे आता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

शुभ गुण मंदिर सुंदर,
क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन,
कोई नहीं पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

महालक्ष्मी जी की आरती,
जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाता,
पाप उतर जाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Diwali Lakshmi Puja Muhurat auspicious time complite puja vidhi Maa Lakshmi Aarti Lyrics and mantra
Short Title
यहां पढ़ें मां लक्ष्मी पूजा की संपूर्ण पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और आरती-मंत्र
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मां लक्ष्मी की पूजा विधि और आरती-मंत्र
Caption

मां लक्ष्मी की पूजा विधि और आरती-मंत्र

Date updated
Date published
Home Title

 यहां पढ़ें मां लक्ष्मी पूजा की संपूर्ण पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और आरती-मंत्र

Word Count
1047
Author Type
Author
SNIPS Summary