Diwali 2024 Dhanteras To Bhai Dooj: सनातन धर्म के सबसे बड़े त्योहारों दिवाली दीपोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. इस बार यह त्योहार पांच दिन नहीं, बल्कि 6 दिनों का रहेगा. इसकी शुरुआत धनतेरस से हो गई है. वहीं इस बार दिवाली अलग-अलग मान्यता के अनुसार 31 अक्तूबर और 1 नवंबर दोनों दिन मनाई जा सकती है. वहीं धनतेरस 29 अक्टूबर को होगी. और छोटी दिवाली यानि नकर चतुर्दशी या रूप चौदस 30 अक्टूबर को होगी. वहीं दिवाली का दान पुण्य उसके अगले दिन 1 नवंबर को किया जा सकेता है.
इस समय होगी कार्तिक अमावस्या की शुरुआत
दरअसल इस बार दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा. इसमें कार्तिक अमावस्या की शुरुआत 31 अक्टूबर को शाम 3 बजकर 53 मिनट से शुरू हो जाएगी. यह देर रात तक रहेगी. वहीं इसके बाद अमावस्या की शुरुआत 1 नवंबर 2024 को अमावस्या में सूर्योदय के साथ होगी. यह शाम 6 बजकर 17 मिनट तक होगी. इसलिए दिवाली 1 नवंबर को मनाई जानी चाहिए. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, दिवाली 31 और 1 नवंबर दोनों दिन मनाई जा सकती है. वहीं जो लोग अमावस्या को दान, स्नान और पूजा पाठ करते हैं. उन्हें 1 नवंबर को दिवाली मनानी चाहिए.
इस बार 5 नहीं 6 दिन तक चलेगा दिवाली का त्योहार
वैसे तो दिवाली का त्योहार पांच दिनों का होता है, लेकिन इस बार तिथियों में आए बदलाव के चलते यह 6 दिनों तक मनाया जाएगा. इसके लिए अनुसार 29 अक्टूबर को धनतेरस, इसके अगले दिन 30 नवंबर को नकर चतुर्थी, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को दिवाली, 2 नवंबर को गोवर्धन और 3 नवंबर को भाई दूध मनाई जाएगी.
धनतेरस पर पूजा का होगा ये शुभ मुहूर्त
धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. यह आज यानी 29 अक्टूबर 2024 को है. इस दिन खरीदारी करना भी शुभ होता है. इसके साथ ही पूजा अर्चना बेहद शुभदायक होता है. भगवान कुबेरदेव की कृपा प्राप्ति के लिए शाम 6 बजकर 31 मिनट से 8 बजकर 13 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आज से शुरू हुआ दीपोत्सव का त्योहार, धनतेरस पर खरीदारी के साथ इस बार 6 दिनों तक चलेगा दिवाली उत्सव