डीएनए हिंदी: ग्रहों की चाल (Grah Ki Chaal) व दशा मनुष्य के जीवन को प्रभावित करती है. कुंडली में ग्रहों की स्थिति लोगों के नोकरी, व्यापार से लेकर परिवार और प्रेम प्रसंग से संबंधित जीवन को प्रभावित करती है.

ग्रहों की स्थिति (Grah Ki Stithi) से लोगों का स्वास्थय भी प्रभावित होता है. ग्रहों के कमजोर होने से कई बीमारियां होती है. सभी ग्रहों से जुड़ी एक बीमारी होती है. जो उस ग्रह के कमजोर होने पर व्यक्ति को परेशान करती है. आज हम आपको ग्रहों से जुड़ी बीमारियों के बारे में बताने वाले हैं कि कौन से ग्रह से संबंधित कौन सी बीमारी होती है. 

सूर्यदेव
व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह के कमजोर होने से उसे कई बीमारियों और समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सूर्य के कमजोर होने पर रक्तचाप, शारीरिक कमजोरी, मुंह में थूक जमा होने और धड़कन की समस्या होती है. 

चंद्र ग्रह
चंद्र ग्रह के कमजोर होने से मन कमजोर हो जाता है ऐसे में व्यक्ति जल्दी भावुक हो जाता है. चंद्रमा के कमजोर होने पर खांसी जुकाम होता है और आंख व दिल से संबंधित बीमारी होती है. 

मंगल ग्रह 
कुंडली में मंगल ग्रह के कमजोर होने से रक्त की बीमारियां होती है और व्यक्ति को चोट लगने और उसके साथ दुर्घटना होने का डर बना रहता है.

यह भी पढ़ें - 4,13,22, और 31 को हुआ है जन्म तो जानिए कैसा होगा आने वाला साल, ये रहा मूलांक 4 का वार्षिक राशिफल 

बुध ग्रह 
ऐसा माना जाता है कि भोले भाले लोगों का बुध कमजोर होता है. ऐसे लोगों का कोई भी आसानी से फायदा उठा लेता है. बुध ग्रह के कमजोर होने से व्यक्ति को चर्म रोग संबंधी बीमारियां होती है. गुंगापन और बहरापन भी बुध ग्रह की कमजोरी की वजह से होता है. 

बृहस्पति
फेफड़े से संबंधित बीमारी और गैस की समस्या बृहस्पति ग्रह के कमजोर होने की वजह से होती है. कुंडली में बृहस्पति की स्थिति कमजोर होने की वजह से पीलिया, पेट रोग और मोटापे की समस्या होती है. 

शुक्र ग्रह
शुक्र ग्रह के कमजोर होने से व्यक्ति को शुगर और स्किन संबंधित समस्याएं होती है. शुक्र ग्रह के कमजोर होने से शरीर पतला होता है और कद छोटा रह जाता है. शुक्र की कमदोरी के कारण जीवन से मनोरंजन भी समाप्त हो जाता है. 

शनि ग्रह
शनि ग्रह के कमजोर होने से जातक को बहुत ही मुश्किलों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनि का प्रभाव दूसरे ग्रह पर पड़ने पर भी उस ग्रह से संबंधित बीमारी हो जाती है. शनि के कमजोर होने के कारण खांसी और आंखों से संबंधित समस्याएं होती है. 

राहु-केतु
कुंडली में राहु के कमजोर होने से दिमागी और साधारण बुखार की समस्या हो सकती है. राहु के कमजोर होने से व्यक्ति के साथ अचानक दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता है. केतु की कमजोर स्थिति जोड़ों के दर्द, कान की बीमारी और शुगर की वजह बनती है. 

यह भी पढ़ें - 2,11,20 और 29 को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा साल 2023, ये रहा मूलांक 2 का वार्षिक राशि

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
diseases related to weakness of planets astrological measures Kundali Grah Dosh se bimari rog
Short Title
इन ग्रहों की कमजोरी से भी होती है बीमारियां, जानिए कौन सा ग्रह देता है- कैसा रो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Planet Related Disease
Caption

Planet Related Disease

Date updated
Date published
Home Title

इन ग्रहों की कमजोरी से भी होती है बीमारियां, जानिए कौन सा ग्रह देता है- कैसा रोग