Shaniwaar Ka Daan: सभी 9 ग्रहों में सबसे शक्तिशाली और कर्मफलदाता की उपाधि प्राप्त शनिदेव व्यक्ति को कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनिदेव जिस पर प्रसन्न हो जाते हैं. उसे रंक से राजा बना देते हैं. वहीं उनकी नाराजगी राजा को भी रंक बना देती है. ऐसे शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को उनकी पूजा अर्चना के अलावा कुछ चीजों का दान करना बेहद शुभ होता है. शनिदेव किसी की मदद और दान करने पर बेहद प्रसन्न होते हैं. शुभ फल प्रदान करते हैं. वहीं इस दिन गलती से भी इन लाल और पीली चीजों को दान नहीं करना चाहिए. इससे व्यक्ति को लाभ की जगह हानि प्राप्त होती है. आइए जानते हैं शनिवार को क्या दान करना चाहिए और क्या नहीं...
शनिवार के दिन दान करनी चाहिए ये चीजें
- वहीं आर्थिंक तंगी और कर्ज से परेशान हैं तो शनिवार के दिन गरीब और जरूरतमंदों को काले तिल का दान करें. उन्हें खाना खिलाएं. उनकी सेवा करें. इससे परेशानी हो जाएगी.
- सरसों के तेल शनिदेव की अतिप्रिस सामग्री में से एक है. शनिवार को तेल का बेहद शुभ माना जाता है. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं. शनिदोष से मुक्ति मिलती है.
- शनिवार को लोहे के बर्तनों का दान करना भी शुभ माना जाता है. हालांकि इस दिन लोहा खरीदने से बचना चाहिए. वहीं लोहा दान करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. जीवन से सभी बाधाएं और समस्याएं दूर हो जाती हैं.
- अगर आप शनिदेव की कृपा पाने चाहते हैं शनिवार के दिन गेहूं, चना, ज्वार, काली उड़द और मक्का का दान करें. इन चीजों के दान सो शनिदेव प्रसन्न होते हैं. व्यक्ति के सभी विघ्न और बाधाओं को दूर करते हैं.
शनिवार को भूलकर भी दान न करें ये चीजें
- शनिवार के दिन किसी भी सफेद चीज यानी नमक का लेनदेन नहीं करना चाहिए. इसकी वजह सफेद चीज को चंद्रमा का कारक माना गया है. इसलिए शनिवार को सफेद चीज यानी नमक का दान नहीं करना चाहिए. साथ ही चावल, चांदी या चीनी का दान करना भी अशुभ माना जाता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन कुछ चीजों का दान बेहद नुकसानदेह होता है. इस दिन भूलकर भी किसी को हल्दी न दें. ऐसा करने से बचना चाहिए. इससे शनिदोष प्रकट हो सकता है.
- शनिवार के दिन लाल चीजें जैसे मिर्च या दूसरी लाल वस्तुओं का दान नहीं करना चाहिए. इन्हें किसी को भी देने से बचना चाहिए. यह सभी चीजें सूर्यदेव की कारक हैं. इसलिए इनसे बचना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
(देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर)
- Log in to post comments

शनिवार के दिन इन चीजों के दान से प्रसन्न हो जाते हैं शनिदेव, भूलकर भी किसी को न दें ये लाल पीली चीज