डीएनए हिंदी: Durga Saptashati Timing aur Niyam- नवरात्रि के दिनों में घरों में देवी मां के मंत्र उच्चारित किए जाते हैं, पूजा पाठ होती है, देवी की स्तुति की जाती है और पाठ भी करते हैं. मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों (Navratri Nine Days) में देवी दुर्गा के सप्तशती के पाठ किए जाते हैं, इससे देवी प्रसन्न होती हैं और मन इच्छा फल प्राप्त होता है लेकिन पाठ करते वक्त समय का विशेष ध्यान देना चाहिए 

कोई भी पाठ या पूजा करते वक्त कुछ नियमों का पालन करना चाहिए,तभी वो पूजा सफल होती है और मनचाहा फल मिलता है. नवरात्रि शुरू हो चुकी है और हर कोई अपने घरों में पाठ या दुर्गा मां की स्तुति जरूर कर रहे हैं, कई लोग मंदिरों में जाकर भी करते हैं तो कई लोग घरों में ही मां के मंत्र का जाप करते हैं लेकिन इस दौरान कुछ बातों का खयाल जरूर रखना चाहिए, ये स्तुति करने का एक वक्त तय होना चाहिए, जिस समय पर अगर स्तुति की जाए तो फलदायी होती है 

यह भी पढ़ें- देवी के नौ रूपों को पसंद है अलग अलग फूल, हर फूल की अपनी है महिमा

पाठ के नियम (Durga Paath ke Niyam)

जब आप दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू करें तो बीच में उठकर न जाएं, बीच में पाठ अधूरा छोड़ना गलत होता है 
पाठ करते वक्त कलश पर नारियल, हाथों में लाल फूल लें और पाठ शुरू करें 
पाठ की किताब को जिस चौकी पर रखें, उसमें लाल कपड़ा बांध दें, इससे पूजा सफल होती है 
पाठ करते वक्त आप जमीन पर ना बैठें बल्कि एक आसन पर बैठे, इससे शुद्धिकरण होता है. 
पाठ बिल्कुल साफ और स्वच्छ शरीर से करना चाहिए, पुस्तक को हाथ जोड़कर प्रणाम करें और फिर पाठ शुरू करें, भोग भी लगाएं 
 

स्तुति का सही समय (Durga Stuti Exact Timing)

नवरात्रि पहला दिन सोमवार - सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक
नवरात्रि दूसरा दिन मंगलवार - दोपहर 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक
नवरात्रि तीसरा दिन बुधवार - 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक
नवरात्रि चौथा दिन गुरुवार - दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक
नवरात्रि पांचवा दिन शुक्रवार - सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक
नवरात्रि छठा दिन शनिवार - सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक
नवरात्रि सातवां दिन रविवार - शाम 4 बजकर 30 मिनट से
नवरात्रि आठवां दिन सोमवार - सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक
नवरात्रि नौवां दिन मंगलवार - दोपहर 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक

यह भी पढ़ें- मां ब्रह्मचारिणी हमें अतीत को भूलाकर आगे बढ़ने की शिक्षा देती हैं- ब्रह्माकुमारीज

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
devi durga saptashati paath exact timing and niyam during navratri nine days maa stuti in hindi
Short Title
सही समय पर करें देवी मां के सप्तशती पाठ, तभी मिलेगा मनचाहा फल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
maa durga saptashati paath timing
Date updated
Date published
Home Title

Durga Stuti Niyam and Timing: नौ दिनों तक सही समय पर करें सप्तशती पाठ, मिलेगा लाभ