डीएनए हिंदीः नवरात्रि के पहले दिन देवी शैलपुत्री की पूजन का विधान है लेकिन क्या आपको पता है कि देवी दुर्गा के किसी भी स्वरूप पर क्या तीन चीजें बिलकुल नहीं चढ़ानी चाहिए. देवी की पूजा के कुछ नियम हैं और इस नियम को आप जरूर जान लें क्योंकि पूजा के दौरान इन खास नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ेंः नवरात्रि हवन में ऐसे करें नौ देवी का आह्वान, जानें दुर्गा सप्तशती के वैदिक आहुति नियम
नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा के ये खास नियम
- नौ दिनों तक माता का व्रत रखें. अगर शक्ति न हो तो पहले, चौथे और आठवें दिन का उपवास अवश्य करें.
- पूजा स्थान में दुर्गा, लक्ष्मी और मां सरस्वती के चित्रों की स्थापना करके फूलों से सजाकर पूजन करें.
- नौ दिनों तक मां दुर्गा के नाम की ज्योति जलाएं.
- कलश की स्थापना शुभ मुहूर्त में करें और कलश का मुंह खुला न रखें.
- पूजा करने के बाद मां को दोनों समय लौंग और बताशे का भोग लगाएं.
यह भी पढ़ेंः Navratri : नवरात्रि आज से शुरू, सिर्फ 48 मिनट में करनी होगी कलश स्थापना
- मां को सुबह शहद मिला दूध अर्पित करें. पूजन के पास इसे ग्रहण करने से आत्मा व शरीर को बल प्राप्ति होती है.
- मां के मंत्र का स्मरण जरूर करें- ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’
- इन दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें.
- मां दुर्गा को तुलसी दल और दूर्वा चढ़ाना मना है.
यह भी पढ़ेंः Durga Chalisa-Aarti: नवरात्रि पर रोज करें दुर्गा चालीसा और आरती, यहां पढ़ें पूरा पाठ
- पूजन में हमेशा लाल रंग के आसन का उपयोग करना उत्तम होता है. आसन लाल रंग का और ऊनी होना चाहिए.
- पूजा के समय लाल वस्त्र पहनना शुभ होता है. वहीं इस दौरान लाल रंग का तिलक भी लगाएं.
- आखिरी दिन घर में रखीं पुस्तकें, वाद्य यंत्रों, कलम आदि की पूजा जरूर करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Navratri Puja Rule: नवरात्रि में मां दुर्गा को ये तीन चीजें भूलकर भी न करें अर्पित, जान लें पूजा के नियम