डीएनए हिंदीः Dev Uthani Ekadashi Lord Vishnu ka Bhog सनातन धर्म में देवउठनी एकादशी के दिन को बेहद खास माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके अलावा इस दिन तुलसी जी का शालिग्राम जी या भगवान विष्णु की प्रतिमा के साथ विवाह भी कराया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन (Dev Uthani Ekadashi 2022) भगवान विष्णु चार महीने की योगनिंद्रा के बाद जागते हैं. कहा जाता है इस दिन भगवान विष्णु को प्रिय इन चीजें का (Bhagwan Visnu Bhog) इस्तेमाल पूजा में करने से धन से संबंधित सभी समस्याएं समाप्त होती हैं और धन-धान्य की वृद्धि होती है और सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. चलिए जानते हैं कि, कौन सी हैं वे 6 चीजें...
पंचामृत
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु के पूजन में पंचामृत का होना अनिवार्य होता है. बिना पंचामृत के भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है. इसीलिए एकादशी के दिन भगवान विष्णु को दूध, दही, शहद, घी और शक्कर से बने पंचामृत का भोग जरुर लगाना चाहिए
दूध
भगवान विष्णु को इस दिन दूध का भोग जरुर लगाना चाहिए. खासतौर से वे लोग जिनकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति खराब चल रही है. ऐसे के स्थिति को सुधारने के लिए देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को दूध का भोग जरुर लगाएं, शास्त्रों के अनुसार दूध को धन के और मन पर प्रभाव के दृष्टिकोण से सात्विक माना जाता है.
यह भी पढ़ें- देवउठनी एकादशी पूजा तिथि, शुभ मुहूर्त, विधि, श्री हरि को कैसे नींद से उठाएं
सिंघाड़ा
सिंघाड़ा मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है ऐसे में एकादशी के दिन भगवान विष्णु के भोग के लिए सिघाड़ा बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन सिंघाड़े का भोग लगाने से भगवान विष्णु जी के साथ साथ मां लक्ष्मी जी भी प्रसन्न होती हैं. जिससे धन से संबंधित समस्याएं दूर होती हैं. ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु को सिंघाड़े का भोग जरुर लगाएं.
तिल
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन तिल का भोग लगाने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है. इस दिन तिल के दान का भी विशेष महत्व है. मान्यता है कि, जो भी भक्त एकादशी के दिन तिल का दान करते हैं, उन्हें कभी भी नर्क का दर्शन नहीं करना पड़ता.
गन्ना
इस दिन तुलसी विवाह भी होता है ऐसे में गन्ने का मंडप बनाकर पूजन किया जाता है और भगवान विष्णु को गन्ने का भोग भी लगाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु को गन्ना अर्पित करने से घर में हमेशा ही सुख-शांति बनी रहती है.
यह भी पढ़ें- 6 नवंबर को है बैकुंठ चतुर्दशी, जानें मुहूर्त और इस दिन हरि-हर मिलन का महत्व
केला
भगवान विष्णु को केला बहुत प्रिय है. इसीलिए जब भगवान चार महिने की योगनिद्रा के बाद जागते हैं तो उन्हें केला भोग के रुप में अर्पित किया जाता है. ऐसा करने से घर में धन की वृद्धि होती है. इसीलिए देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को भोग के रुप में केला जरुर अर्पित करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु को जरूर लगाएं इन चीजों का भोग, माता लक्ष्मी भी होंगी प्रसन्न