डीएनए हिंदी: Fascinating Facts About People Born in December: ज्योतिष शास्त्र में माह के अनुसार भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है, इसके मुताबिक अलग अलग माह में जन्म लेने वाले व्यक्तियों का स्वभाव भी भिन्न होता है. किसी व्यक्ति का जन्म जिस दिन, महीने या समय में होता है, उसका उसके चरित्र और पूरे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. इस लेख के माध्यम से आज हम आपको बता रहे हैं दिसंबर में जन्में लोगों के स्वभाव के बारे में.
करियर (December Born People Career)
अगर कार्यक्षेत्र की बात करें तो दिसंबर माह में जन्में लोग स्वभाव से दार्शनिक और गहन अध्ययन करने वाले होते हैं. ऐसे में ये अपने लिए करियर भी ऐसा ही ढूंढते हैं जहां दिमागी कसरत कम हो. जिस काम में शारीरिक श्रम अधिक होता है वो काम इनके लिए बहुत कठिन होता है. ऐसे में इस माह में जन्में लोग हरसंभव इनसे दूर रहने का प्रयास करते रहते हैं. इसके अलावा ऐसे लोग अपने पैसे को कई जगह इन्वेस्ट करके रखते हैं.
यह भी पढ़ें- आपकी उंगलियां खोलती हैं कई राज, ऐसी उंगलियों वाले बनते हैं फौजी
स्वास्थ्य (December Born People Health)
दिसंबर माह में जन्में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत जागरूक होते हैं. ऐसे लोग जरूरत से ज्यादा दिमागी काम करने या अनावश्यक चिंता की वजह से स्ट्रेस का शिकार हो सकते हैं. छोटी-मोटी मौसमी बीमारियों को छोड़ दें तो इस माह में जन्में लोगों का स्वास्थ्य अधिकतर बढ़िया ही रहता है.
दिसंबर माह में जन्में लोग जरूर करें ये उपाय (December Born People Upay)
सूर्य देव को दें अर्घ्य
दिसंबर माह में जन्में लोगों को रविवार और मंगलवार का व्रत करना चाहिए. इसके अलावा सूर्य देव को सुबह स्नान के बाद अर्घ्य देने से कॅरियर में मनचाही सफलता प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें- पतली और छोटी उंगलियों वाली लड़कियां होती हैं गुस्सैल, उंगलियों से जानें लड़कियों का Nature
गुस्से पर रखें काबू
इस माह में जन्में लोगों को अपने क्रोध और अहंकार पर कंट्रोल रखना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर हाथ में आए कई बेहतर अवसर निकल सकते हैं.
सीमा में रहकर करें मदद
इस माह में जन्में लोग स्वभाव से दयालु होते हैं इस वजह से ये दूसरों की हरसंभव मदद करते हैं, लेकिन ऐसा करना इनके लिए कभी-कभी नुकसान की वजह बन सकता है. ऐसे में अपनी सीमा में रहकर ही दूसरों की मदद करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Jyotish Tips: कैसे होते हैं दिसंबर में जन्में लोग, करियर से लेकर स्वास्थ्य तक जानिए कैसा होता है भाग्य