डीएनए हिंदी: मंगलवार का दिन कई राशि के जातकों के लिए शुभ अवसर लेकर आएगा तो वहीं कुछ लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य विक्रमादित्य से जानते हैं कि आज का आपका दिन कैसा बीतने वाला है.
मेष (Aries)
कारोबार के मामले में दिन सामान्य रहेगा. मनोरंजन पर खर्च हो सकता है. आज आपको अपनी प्रतिभा का लाभ मिलेगा और आपकी पहचान बनेगी. नई योजनाएं लाभ देंगी. कार्यक्षेत्र में व्यस्तता रहेगी. भागदौड़ का लाभ मिलेगा. सूझबूझ से काम लें तो आज अतिरिक्त धन लाभ पा सकते हैं.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- सिल्वर
उपाय- शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करना शुभ रहेगा.
वृषभ(Taurus)
आज का दिन मिश्रित फलदाई होगा. आज कोई नया कार्य न करें. जोखिम पूर्ण निवेश करने से बचें. पूरे दिन किसी से वाद-विवाद में न पड़ें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. खरीद-फरोख्त में सतर्क रहना होगा. आर्थिक दृष्टिकोण से आज आय के मुकाबले खर्च अधिक रहेगा. आंखों में तकलीफ हो सकती है.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- मैरून
उपाय- शिव जी का दर्शन करना शुभ रहेगा.
मिथुन (Gemini)
वाणी में हल्के शब्दों का प्रयोग करने से बचें. अकारण क्रोध व उत्तेजना रह सकती है. बेवजह किसी से विवाद हो सकता है. बुरी खबर मिल सकती है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. काम में मन नहीं लगेगा. मन में संवेदनशीलता अधिक रहेगी. आय में अनिश्चितता रहेगी. जोखिम न उठाएं.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- भूरा और सलेटी
उपाय- विष्णु जी की पूजा करना शुभ रहेगा.
कर्क (Cancer)
प्रेम प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. कोर्ट कचहरी के कामों की रुकावट दूर होगी. कारोबार में लाभ वृद्धि होगी. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. घर परिवार की चिंता बनी रहेगी. निवेश में लाभ होगा. घर में सभी सदस्य आनंदपूर्व लहेंगे. दूसरों के काम में हस्तक्षेप ना करें.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- सिल्वर
उपाय- आज मंगलवार है मिट्टी का कार्य न करें.
सिंह (Leo)
मेहनत का पूरा-पूरा फल मिलेगा. काम में उत्साह व प्रसन्नता से ध्यान दे पाएंगे. वाद-विवाद से अपने पक्ष मजबूत कर पाएंगे. मित्रों का सहयोग कर पाएंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा. निवेश में जल्दबाजी न करें.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- संतरी
उपाय- उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देना शुभ रहेगा.
कन्या (Virgo)
नई योजना बनेगी. कार्यस्थल पर सुधार में परिवर्तन हो सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय मनुकूल रहेंगे. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. सुख साधनों की प्राप्ति की कोशिश करें, कामयाबी रहेगी. नए काम हाथ में आएंगे. धन प्राप्ति सुहम होगी. निवेश में सोच समझकर हाथ डालें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- केसरिया
उपाय- भगवान शालिग्राम की तुलसी दल से विशेष पूजा करें.
तुला (Libra)
चोट व दुर्घटना से हानि की आशंका बनती है. कुशंका के चलते कार्य प्रभावित होंगे. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. विवाद को बढ़ावा ना दें. आर्थिक परेशानी आ सकती है.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लालू और मरून
उपाय- किसी धार्मिक स्थल पर एक आमले का पौधा लगाना शुभ रहेगा.
वृश्चिक (Scorpio)
कार्य संबंधित बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी. कोई बड़ा सौदा बड़ा लाभ दे सकता है. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. प्रयास सफल रहेंगे. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा. जल्दबाजी न करें.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- सफेद
उपाय- गाय को पहली रोटी खिलाएं.
धनु (Sagittarius)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. उपहार की प्राप्ति होगी. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. व्यवसाय की यात्रा मनुकूल रहेगी. प्रसन्नता तथा उत्साह में वृद्धि होगी.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- हरा
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मकर (Capricorn)
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. किसी आनंद उत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. कारोबार से लाभ होगा. उत्साह व प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे. घर के सभी सदस्य प्रसन्न वे संतुष्ट रहेंगे. धन प्राप्ति सुगम होगी. संगीत आदि में दिलचस्पी बढ़ेगी.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- आसमानी
उपाय- अपने इष्ट देव को नमन करें.
कुंभ (Aquarius)
रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. नौकरी में अमन चैन रहेगा. अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. शेयर मार्केट व म्यूचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा. विवेक का प्रयोग करे. प्रतिष्ठा बढ़ेगी, प्रसन्नता रहेगी.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- भगवान
उपाय- चावल का त्याग करना शुभ रहेगा.
मीन (Pisces)
फालतू खर्च होगा. लाभ के अवसर मिलेंगे. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. किसी व्यक्ति से व्यर्थ में विवाद हो सकता है. सम्मान में ठोस पहुंच सकती है. व्यवसाय ठीक चलेगा.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- एकादशी है व्रत करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
Daily Horoscope: कन्या राशि वालों के लिए नए मौके लेकर आएगा मंगलवार का दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे