डीएनए हिंदी : वृष राशि वालों को आज के दिन पारिवारिक शांति की कोशिश करनी चाहिए तो सिंह राशि वालों का काम हनुमान जी के सामने चमेली का दीपक जलाकर निकल सकता है. यूं भी आज हनुमान जयंति है. जानिए कैसा बीतेगा आपका आज का दिन प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य विक्रमादित्य से.
मेष(Aries) - आज की अवधि मिश्रित प्रभाव प्रदान करती है. संघर्षों के मामले में विजयी बनेंगे. किसी भावनाओं में न आएं सावधान रहने की आवश्यकता है. उधार देने या लेने से बचना चाहिए.
शुभ अंक - 5 शुभ रंग - हरा
उपाय- पीपल की जड़ में जल देना शुभ रहेगा
वृषभ(Taurus) - परिवार के सदस्यों में आपसी मतभेद हो सकता है. अशांति आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है. ऐसे में आप ज्यादा समय व्यर्थ की बातों पर न दें. जिससे आपका कीमती समय बर्बाद हो जाएगा.
शुभ अंक - 3 .शुभ रंग - केसरिया
उपाय - तेल का छाया दान करना आपके लिए शुभ रहेगा.
मिथुन(Gemini) - आज का दिन आपके कार्य में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए अच्छा है. आज आप सफलता हासिल करेंगे. आप अपने किसी पुराने परिचित से मुलाकात कर सकते हैं.
शुभ अंक- 1 शुभ रंग - नारंगी
उपाय – हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं.
कर्क(Cancer) - आप अपने मन की बात साझा कर सकते हैं. समझदारी से सफलता प्राप्त कर पाएंगे. बिना वजह की चीजों को ज्यादा छेड़-छाड़ न करें. इससे आपको नुकसान हो सकता है.
शुभ अंक - 8 शुभ रंग – गहरा नीला
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा.
सिंह(Leo) - आप अपने कार्य में लगातार आगे बढ़ते रहेंगे. आपकी मेहनचत रंग लाएगी. जीवनसाथी के साथ आनंदमयी समय बीतेगा. संतान को लेकर आपकी चिंता हो सकती है.
शुभ अंक - 2 शुभ रंग - सिल्वर
उपाय – सत्यानारण जी की कथा करें.
कन्या(Virgo) - आज काम का अधिक बोझ समझ सकते हैं. अपने कार्य को आगे बढ़ाते चले. पारिवारिक विवादों में खुद को दोष न दें. खुलकर अपने आप को रखें.
शुभ अंक - 9 शुभ रंग - लाल
उपाय - हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का एक दीपक जलाये.
तुला(Libra) - आप जो काम कर रहे है वह खुलकर आपके काम में आगे बढ़ाने का काम करेगा. आपको फायदा होगा. प्रेमी से मनमुटाव हो सकता है. संपत्ति निवेश पर कुछ पैसा खर्च हो सकता है.
शुभ अंक - 4 शुभ रंग - भूरा
उपाय - भैरव की पूजा करना शुभ रहेगा.
वृश्चिक(Scorpio) – कारोबार में नये विकल्प तलाशेंगे. आज निवेश करना शुभ नहीं है. यात्रा पर जाने के योग हैं. आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे मांग सकता है.
शुभ अंक - 2 .शुभ रंग – सफेद
उपाय - शारीरिक श्रम करने वाले का आज आर्थिक दान करें.
धनु(Sagittarius)- आज आपके जीवन में कुछ घटित हो सकता है. जल्द ही सफलता आपके कदम चूमेगी. आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं जो आपके लिए लाभदायक होगा.
शुभ अंक - 6 शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - माता लक्ष्मी को एक लाल पुष्प अर्पित करें.
मकर(Capricorn) - आज आप अपने खर्चे से परेशान रहेंगे. आपकी गलत जानकारी आपके रिश्ते को खराब कर सकती है. काम पर अनुशासित रहने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
शुभ अंक - 2 .शुभ रंग - सिल्वर
उपाय – सुंदर कांड का पाठ करें.
कुंभ(Aquarius) - आज आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. सामाजिक कार्य में आपको सफलता मिल सकती है. आपको कुछ अनावश्यक खर्च भी करने पड़ सकते हैं. इससे बचने की कोशिश करें.
शुभ अंक - 7 शुभ रंग - क्रीम
उपाय - पुराने जूते किसी जरूरतमंद को दान कर दें.
मीन (Pisces)- आज आपका लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. आपको अपने घरवालों के तरफ से कोई सरप्राइज मिल सकता है
शुभ अंक - 3 शुभ रंग - केसरिया
उपाय - विष्णु जी का पाठ करें.
- Log in to post comments
Daily Horoscope: वृश्चिक राशि वाले न करें आज investment, सिंह राशि वाले मार सकते हैं बाज़ी