डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार बहुत ही विशेष होता है. इसकी तैयारी महीनों पहले शुरू हो जाती है. इस बार छोटी दिवाली 11 नवंबर 2023 को है. इसके अगले दिन बड़ी दिवाली मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार, छोटी दीवाली का त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. छोटी दिवाली से जुड़ी एक कथा के अनुसार श्रीकृष्ण और उनकी पत्नी सत्यभामा ने इस दिन नरकासुर का वध किया था और लगभग 16 हज़ार महिलाओं को उसकी कैद से मुक्ति दिलाई थी. इसी लिए छोटी दिवाली को नरक चतुर्थी भी कहा जाता है.  इस दिन कुछ उपाय करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. इन उपायों को करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं. घर में अन्न और धन देने के साथ ही जीवन में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करती है. आइए जानते हैं आसान उपाय... 

उबटन लगाएं 

छोटी दिवाली पर उबटन लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर उबटन लगा लें. इसके बाद स्नान करें और नीम के पत्ते को पानी में जरूर डाल लें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. घर में सुख संपत्ति आती है.

तिल और तेल से स्नान

छोटी दिवाली के दिन चंदन का लेप लगा लें. इसके बाद नहा लें. इसके बाद तिल का तेल लगाएं. साथ ही सूर्यदेव को जल दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं. 

माता कालिका की पूजा

छोटी दिवाली के दिन माता मालिका की पूजा करने का विशेष महत्व होता है. माता रानी की पूजा से जीवन में सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. सभी बाधाएं आसानी से खत्म होती है और मनोकामना पूर्ण हो जाती है. 

भगवान शिव को पंचामृत अर्पित करें 

छोटी दिवाली पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करें. भगवान को पंचामृत अर्पित करें. शाम के समय माता पार्वती की पूजा करने से नौकरी व व्यावसाय में उन्नति होती है. 

हनुमान जी करें पूजा

धर्म ग्रंथों के अनुसार, छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान की जयंती मनाई जाती है. इस दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाती है. ऐसे में इस दिन हनुमान जी की भी विशेष पूजा करनी चाहिए.इसके साथ ही हनुमान चालिसा और पाठ करने से सभी संकट कट जाते हैं. 
 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
chhoti diwali 2023 puja muhurat do these remedies on narak chaurthi maa lakshmi blessings get rid problems
Short Title
छोटी दिवाली पर अपनाएंगे ये 5 उपाय तो प्रसन्न हो जाएंगी मां लक्ष्मी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chhoti Diwali 2023
Date updated
Date published
Home Title

छोटी दिवाली पर अपनाएंगे ये 5 उपाय तो प्रसन्न हो जाएंगी मां लक्ष्मी, दूर होगी जीवन की बाधाएं

Word Count
435