डीएनए हिंदी : चार धाम यात्रा की शुरुआत हो गई है. उन चार धामों में एक धाम बद्रीनाथ है. यहां भगवान् विष्णु की पूजा होती है, पर क्या आप जानते हैं, बद्रीनाथ मंदिर(Badrinath Temple) के कुछ फैक्ट्स बड़े मज़ेदार हैं. जानिए इस मंदिर के बारे में कुछ अनजान तथ्यों को - 
1. समुद्र से तीन हज़ार फ़ीट से अधिक ऊंचाई पर है मंदिर 
बद्रीनाथ का मंदिर समुद्र से तीन हज़ार से अधिक ऊंचाई पर निर्मित है. यह हिमालय की वादियों में निर्मित है. 
2. सिर्फ  6 महीने के लिए खुलता है मंदिर 
भारी बर्फ़बारी की वजह से बद्रीनाथ मंदिर साल में सिर्फ 6 महीने खुलता है. बाक़ी 6 महीने यह बंद रहता है. 
3. दक्षिण भारतीय नम्बूदरी करते हैं पूजा 
बद्रीनाथ मंदिर(Badrinath Temple) में पूजा करने वाले पुजारी रावल कहलाए जाते हैं. वे दक्षिण भारत के नम्बूदरी ब्राह्मण होते है. गौरतलब है कि बदरनारायण की प्रतिमा को केवल मुख्य पुजारी छू सकते हैं. 

Buddha Purnima 2022 : क्यों कहते हैं इसे वैशाख पूर्णिमा भी, जानिए महत्व


4. विष्णु ने शिव से आश्रय के रूप में मांगा था बद्रीनाथ 
मान्यताओं के अनुसार जब शिव और पार्वती हिमालय की पर्वत शृंखलाओं में घूम रहे थे तब उन्हें भगवान विष्णु शिशु रूप में मिले थे जिन्होंने अपने लिए आश्रय की बात की थी. 
5. पांडवों ने भी किया था दर्शन 
महाभारत में पाण्डवों के स्वर्ग आरोहण के समय बद्रीनाथ दर्शन की बात भी मिलती है.
6.  साढ़े तीन फ़ीट की बद्रीनारायण की प्रतिमा 
मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित बद्रीनारायण की प्रतिमा शालिग्राम पत्थर की बनी हुई है और क़रीब साढ़े तीन फ़ीट लम्बी है. मंदिर में विष्णु भगवान् के साथ कुबेर, गरुड़ अन्य देवताओं की पूजा भी होती है. 
7. नहीं बुझती है अखंडज्योत 
बद्रीनाथ मंदिरBadrinath Temple) के बारे में यह एक आश्चर्यजनक तथ्य है कि 6 महीने के लिए मंदिर बंद होने के समय यहां जलाई जाने वाली अखंड ज्योत 180 दिनों से अधिक तक जलती रहती है. कपाट के बंद होने पर भी इस ज्योत का जलते रहना आश्चर्य का विषय है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

 

Url Title
Char Dham Yatra Badrinath temple opens know 7 unknown mysterious facts
Short Title
Char Dham Yatra : बद्रीनाथ मंदिर में कभी नहीं बुझती है ज्योति, जानिए 7 महत्वपूर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बद्रीनाथ
Date updated
Date published