डीएनए हिंदीः कार्तिक पूर्णिमा ग्रहण (Kartik purnima Grahan) के कारण बार पूर्णिमा स्नान (Purnima Nahan) की तारीख भी 8 नवंबर की जगह 9 नंवबर होगी. चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) के चलते बहुत सी चीजें बदल रही हैं और कई ग्रहों के लिए ये ग्रहण बेहद गंभीर कष्ट (Chandra Grahan is Hard for Some Zodiac Sign) लेकर आ सकता है, क्योंकि कुछ राशियों के जातकों पर वाहन दुर्घटना तक का योग (Vehicle Accident Possibility Yog) है. तो चलिए चंद्र ग्रहण से जुड़ी सावधानियों (Precautions Related to Lunar Eclipse) के बारे में जान लें.
पूर्णिमा का व्रत कल लेकिन देव दीपावली की पूजा आज
पूर्णिमा का व्रत उदया तिथि के अनुसार 8 नवंबर को रखा जाएगा लेकिन देव दिपावली आज ही होगी, क्योंकि ग्रहण काल में दीप और पूजा वर्जित होती है. 7 नवंबर दिन सोमवार को दिन में 3ः57 बजे से पूर्णिमा आरंभ होगी और अगले दिन 8 नवंबर को 3ः53 बजे तक रहेगी.
1 दिन बाद चंद्र ग्रहण, मेष से मीन तक पर पड़ेगा असर, किसी पर भारी तो किसी की चमकेगी किस्मत
सूतक काल से ही रखें सावधानी
चंद्र ग्रहण जिन भी राशियों पर भारी है, उन्हें चंद्र ग्रहण के सूतक काल से ही सावधानी बरतनी होगी. 8 नवंबर को ग्रस्तोदित खग्रास चंद्र ग्रहण होगा इसलिए इसका सूतक ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले ही लग जाएगा. सूतक काल से ही सभी मंदिर और पूजा बंद हो जाएगी और मोक्ष काल के बाद ही मंदिर खुलेंगे.
मेष राशि पर लग रहा ग्रहण
इस चंद्र ग्रहण का स्पर्श शाम 5ः09 बजे होगा. मध्य दिन में 5ः12 बजे तथा मोक्ष रात्रि 6ः19 बजे होगा. ग्रहण भरणी नक्षत्र तथा मेष राशि पर लग रहा है. इसलिए जिनका जन्म भरनी नक्षत्र और मेष राशि में है उनके लिए ये ग्रहण देखना बेहद अशुभ होगा. वहीं, जो भी मेष राशि की मित्रगण राशियां है उन्हें भी चंद्र ग्रहण में बेहद सावधानी रखने की जरूरत है.
Lunar Eclipse : कार्तिक पूर्णिमा पर होगा खग्रास चंद्र ग्रहण, ये है सूतक का समय-नियम और मोक्ष काल
सावधानी से चलाएं वाहन
मन का कारक ग्रह चंद्रमा मेष राशि में राहु के साथ होंगे तथा केतु के साथ सूर्य रहेंगे. ऐसे में चंद्र से प्रभावित राशियों के जातकों को विशेष सवधानी रखनी होगी. चंद्र से प्रभावित राशियों में मेष, वृष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक मकर और मीन राशियां शामिल हैं. इसलिए इन राशियों से जुड़े जातकों को वाहन चलाने स सूतक काल से ही बचाना चाहिए और जरूरी हो तो बेहद सावधान रहें.
सुबह 9 बजे बंद होकर शाम 7 बजे खुलेंगे मंदिर
चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले सूतक लग जाएगा. इसलिए मंदिर सुबह से 9 बजे बंद हो जाएंगे जो शाम 7 बजे खुलेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भूलकर भी आज चंद्र ग्रहण न देखें इन राशियों के जातक, वाहन दुर्घटना का बन रहा योग