डीएनए हिंदीः कल 5 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023) लगने वाला है. यह ग्रहण (Chandra Grahan 2023) वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को लग रहा है. वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2023) के रूप में मनाया जाता है. यह चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023) भारत में नहीं दिखेगा हालांकि ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. ग्रहण (Chandra Grahan 2023) के दौरान कई कार्यों को करने की मनाही होती है हालांकि इस दौरान कई कार्य करने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है. चंद्र ग्रहण दौरान कई मंत्रों का जाप (Mantra Jap On Chandra Grahan 2023) करने से व्यक्ति को ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है.
चंद्र ग्रहण के दौरान करें इन मंत्रों का जाप (Mantra Jap On Chandra Grahan 2023)
"ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:"
चंद्र ग्रहण के दौरान मां लक्ष्मी के इस वैभव मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को लाभ मिलता है. ग्रहण के दौरान इस मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
"ॐ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम:"
चंद्र ग्रहण के समय चंद्र देव के इन मंत्रों का जाप करना चाहिए. इस उपाय को करने से चंद्र दोष दूर होते हैं. इस मंत्र का जाप करने से चंद्र देव के कष्ट कम होते हैं.
यह भी पढ़ें - Hindu Temples: पाकिस्तान के ये ऐतिहासिक मंदिर हैं बहुत ही प्रसिद्ध, दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं श्रद्धालु
"ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानाम वाचं मुखम पदम् स्तम्भय"
ग्रहण के दौरान इस बगलामुखी माता के मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को शत्रुओं से मुक्ति मिलती है.
"ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:"
नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए ग्रहण के दौरान इस मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के करियर में तरक्की के योग बनते हैं.
"ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं ॐ स्वाहा:"
धन प्राप्ति के लिए चंद्र ग्रहण के दौरान इस मंत्र का जाप करना चाहिए. यह मंत्र का जाप करना फायदेमंद होता है.
ग्रहण के समय गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र और शिव चालीसा का पाठ करना भी लाभकारी होता है. ऐसा करने से ग्रहण के दुष्प्रभाव कम हो जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज चंद्र ग्रहण के दौरान ग्रह दोषों से मुक्ति के लिए करें इन मंत्रों का जाप, हर कष्ट होगा दूर