डीएनए हिंदी: Chaitra Navratri 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh 2023) की शुरुआत होती है. हर साल चार नवरात्रि मनाई जाती है जिसमें से दो गुप्त और दो प्रत्यक्ष नवरात्रि होती है. चैत्र और अश्विन माह में आने वाली नवरात्रि पर मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है.
वहीं, आषाढ़ और माघ की गुप्त नवरात्रि में मां अंबे की 10 महाविद्याओं की उपासना होती है. सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023 Start Date) का विशेष महत्व है. नवरात्रि में देवी के भक्त घटस्थापना (Ghatasthapana Muhurat) कर नौ दिनों तक व्रत रखकर शक्ति साधना करते हैं. चलिए जानते हैं साल 2023 में चैत्र नवरात्रि कब से आरंभ होगी और घटस्थापना का मुहूर्त.
चैत्र नवरात्रि तिथि व शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2023 Date Shubh Muhurat)
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होगा. चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च 2023 की रात 10:52 बजे से शुरू होकर अगले दिन 22 मार्च 2023 की रात 8:20 मिनट पर समाप्त होगी.
उदया तिथि के अनुसार, 22 मार्च 2023 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी. वहीं, इस दिन घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च की सुबह 06:29 से सुबह 07:39 बजे तक रहेगा. यह समय केवल 1 घंटा 10 मिनट का ही रहेगा. इसके अलावा घटस्थापना का अमृत काल सुबह 11:07 बजे से 12:35 तक रहेगा.
यह भी पढ़ें - Ujjain के Mahakal Mandir में महाशिवरात्रि से पहले मनेगी " शिव नवरात्रि", बदलेगा मंदिर के भोग-आरती का समय भी
ग्रह नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार चैत्र नवरात्रि पर ग्रह नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग बन रहा है, इस दौरान शनि और मंगल मकर राशि में रहेंगे. इसके अलावा इन 9 दिनों में रवि पुष्य नक्षत्र के साथ सर्वार्थसिद्धि योग और रवि योग भी बनेंगे. जिसकी वजह से नवरात्रि की शुभता और भी बढ़ जाएगी. इस दौरान किए गए शुभ कार्य में सफलता प्राप्त होगी और हर मनोकामना पूरी होगी. इस दौरान गुरु और शुक्र कुंभ राशि में होंगे और मीन में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बनेगा. इसके अलावा मेष राशि में चंद्रमा, वृषभ में राहु, वृश्चिक में केतु विराजमान रहेंगे.
चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना विधि
हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि मां देवी को पूरी तरह से समर्पित होते हैं. नवरात्रि के पहले ही दिन घटस्थापना यानी कलश स्थापना की जाती है. यह दिन बेहद खास होता है. पंडित जितेंद्र शास्त्री के अनुसार कलश स्थापना शुरू करने से पहले सूर्य के उदय होने से पहले उठे और मां धरती का आशीर्वाद लेते हुए, नहा धोकर साफ कपड़ा पहने. इसके बाद जिस जगह पर कलश को स्थापित करना है उस स्थान को साफ कर लें और लाल रंग का कपड़ा बिछाकर मां देवी की प्रतिमा स्थापित करें. कपड़े पर थोड़े चावल रख ले. एक छोटी सी मिट्टी के पात्र में जौ रख दें. उस पात्र पर जल से भरा हुआ कलश स्थापित करें. कलश पर स्वास्तिक बना लें और उसमें अक्षत, सिक्का, साबुत सुपारी डालकर पान के पत्ते रखें. एक नारियल ले उस पर चुनरी से लपेट लें और कलश से बांधे. कलश के ऊपर उस नारियल को रख ले और मां माता रानी का आह्वान करें. इसके बाद दीपक, सिंदूर, अक्षत, दही, फूल, फल आदि का आह्वान करते हुए कलश की पूजा करें. ज्ञात हो नवरात्रि के पूरे दिन मां देवी की पूजा तांबा या पीतल की कलश से करें.
पंचक लगने के साथ ही शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, जानें ऐसी शुरूआत से कैसा मिलेगा फल
हिंदू नव वर्ष से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि 2023 (Chaitra Navratri 2023 Date)
हिंदू नव वर्ष के पहले दिन से चैत्र नवरात्रि शुरू होती है. हिंदू नए साल के पहले दिन घरों शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना कर नौ दिन तक देवी दुर्गा की पूजा की जाती है. मान्यता है कि हिंदू नव वर्ष के पहले दिन देवी दुर्गा की आराधना करने से जीवन में कष्टों का नाश होता है और सालभर सुख, समृद्धि बनी रहती है. चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक रहेगी.
यह भी पढ़ें - कमजोर स्थिति में है राहु-केतु तो पैर में बांधे काला धागा, जान लें इसे बांधने के नियम
हिंदू नव वर्ष 2023 मुहूर्त (Chaitra Navratri 2023 Muhurat)
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि शुरू - 21 मार्च 2023, रात 10.52
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि समाप्त - 22 मार्च 2023, रात 8.20
चैत्र नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त - सुबह 06:29 - सुबह 07:39 (22 मार्च 2023)
अलग-अलग राज्यों में हिंदू नव वर्ष 2023
हिंदू नव वर्ष के दिन सिंधि समाज के लोग चेती चंड का पर्व, महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, कर्नाटक में युगादि और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में उगादी, गोवा और केरल में कोंकणी समुदाय के लोग संवत्सर पड़वो कश्मीर में नवरेह, मणिपुर में सजिबु नोंगमा पानबा का पर्व मनाते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, जान लें कलश स्थापना का मुहूर्त और विधि