डीएनए हिंदीः यूं तो साल भर में चार नवरात्रि आती हैं लेकिन शारदीय और चैत्र नवरात्रि का महत्व विशेष होता है. चैत्र नवरात्रि ((Chaitra Navratri 2022) चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है. इस साल चैत्र नवरात्रि का त्योहार 2 अप्रैल से शुरू हो रहा है. आइए जानते हैं नवरात्रि पूजन के लिए सामग्री की पूरी लिस्ट और कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त के बारे में-
मां दुर्गा की पूजन सामग्री
- नारियल
- कलश
- कलावा
- आम के पत्ते
- गंगा जल
- लाल चुनरी
- अक्षत
- चंदन
- रोली
- कपूर
- जौ
- लौंग
- 5 पान
- सुपारी
- मिट्टी का बर्तन
- फूल
- श्रंगार का सामान
- चौकी
- कमलगट्टा
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
दो अप्रैल प्रात: 05:51 से 08:22 तक विशेष शुभ है. इसके बाद अभिजित मुहूर्त 11:36 से 12:22 के मध्य शुभ है.
बता दें कि रामनवमी 10 अप्रैल रविवार को है तो वहीं शनिवार 09 अप्रैल को दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी. अगर आप सम्पूर्ण नवरात्र व्रत रखते हैं तो आप 11 अप्रैल दशमी सोमवार को सुबह सात बजे व्रत का पारण करेंगे. हवन अष्टमी नवमी दोनों दिन होंगे. कुमारी भोजन नवमी को होगा.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Chaitra Navratri 2022: कल से शुरू होंगे नवरात्र, यहां जानें पूजन सामग्री और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त