डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म के नववर्ष की शुरूआत पंचांग के अनुसार चैत्र माह (Chaitra Month 2023) के 15 दिनों बाद होती है. यानी चैत्र माह (Chaitra Month 2023) की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh 2023) की शुरूआत होती है. हिंदू धर्म (Hindu Dharma) का पहला महीना होने के कारण यह बहुत ही खास माना जाता है. चैत्र माह (Chaitra Month 2023) नववर्ष के पहले महीने होने के लिए ही नहीं बल्कि त्योहारों के लिए भी बेहद खास माना जाता है. चैत्र माह (Chaitra Month 2023) में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, रंगपंचमी, विनायकी चतुर्थी और भी बहुत से पर्व आते हैं. चैत्र माह (Chaitra Month 2023) की शुरूआत होली (Holi 2023) वाले दिन यानी आज 8 मार्च से हो रही हैं. यह महीना 8 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक रहेगा. तो चलिए चैत्र महीने (Chaitra Month 2023) के त्योहारों की लिस्ट के बारे में जानते हैं.

चैत्र महीने के प्रमुख व्रत और त्योहार (Chaitra Month 2023 Festival list)
8 मार्च, बुधवार- धुरेड़ी, होली उत्सव
9 मार्च, गुरुवार- भगवान चित्रगुप्त पूजा
10 मार्च, शुक्रवार- गणेश चतुर्थी व्रत
12 मार्च, रविवार- रंगपंचमी
13 मार्च, सोमवार- एकनाथ छठ
14 मार्च, मंगलवार- भानु सप्तमी, शीतला सप्तमी
15 मार्च, बुधवार- शीतला अष्टमी, खर मास आरंभ
18 मार्च, शनिवार- पापमोचनी एकादशी
19 मार्च, रविवार- प्रदोष व्रत, वारुणी पर्व
20 मार्च, सोमवार- शिव चतुर्दशी व्रत
21 मार्च, मंगलवार- चैत्र अमावस्या
22 मार्च, बुधवार- गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्र आरंभ, हिंदू नववर्ष आरंभ
23 मार्च, गुरुवार- चेटीचंड, भगवान झूलेलाल जयंती, सिंधारा दोज
24 मार्च, शुक्रवार- सौभाग्य सुंदरी व्रत, गणगौर तीज
25 मार्च, शनिवार- विनायकी चतुर्थी
29 मार्च, बुधवार- महा अष्टमी व्रत
30 मार्च, गुरुवार- श्रीराम नवमी, जवारे विसर्जन, दुर्गा नवमी
1 अप्रैल, शनिवार- कामदा एकादशी व्रत
2 अप्रैल, रविवार- मदन द्वादशी
3 अप्रैल, सोमवार- प्रदोष व्रत
4 अप्रैल, मंगलवार- महावीर स्वामी जयंती
5 अप्रैल, बुधवार- व्रत पूर्णिमा
6 अप्रैल, गुरुवार- हनुमान प्रकटोत्सव

यह भी पढ़ें - Puja Path Tips: देवी-देवताओं को अर्पित करें उनकी पसंद के फूल, जल्द ही मनोकामनाएं होंगी पूरी

चैत्र महीने में ही होगी खरमास की शुरूआत
चैत्र माह के दौरान ही 15 मार्च के दिन सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य मीन राशि में 14 अप्रैल तक रहेंगे. यह समय खरमास होता है इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं कर सकते हैं. खरमास में विवाह जैसे शुभ कार्य नहीं कर सकते हैं. खरमास में सूर्यदेव की पूजा का विशेष महत्व होता है.

चैत्र माह में रामनवमी और हिंदू नववर्ष
हिंदू नववर्ष की शुरूआत इस साल 22 मार्च को हो रही है. विक्रम संवत 2080 चैत्र माह के दौरान 22 मार्च को शुरू होगा. इस माह में रामनवमी भी मनाई जाएगी. रामनवमी के दिन को भगवान श्रीराम के जन्म के रूप में मनाया जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
chaitra month 2023 vikram samvat 2080 start know march month festival calendar list
Short Title
आज से शुरू हो रहा है हिंदू पंचांग का पहला महीना, जानें चैत्र माह में त्योहार की
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chaitra Month 2023 Festival list
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

आज से शुरू हो रहा है हिंदू पंचांग का पहला महीना, जानें चैत्र माह में त्योहार की लिस्ट