डीएनए हिंदी: चैत्र माह (Chaitra Month 2023) की शुरूआत हो चुकी है. चैत्र माह (Chaitra Month 2023) में शुक्ल प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh 2023) की शुरूआत होती है. इस साल हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 (Vikram Samvat 2080) की शुरूआत 22 मार्च बुधवार को हो रही है. यदि आप अपने आने वाले साल को अच्छा बनाना चाहते हैं तो आप इन खास उपायों से ऐसा कर सकते हैं. नए साल के पहले दिन सर्वार्थसिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yoga) बन रहा है. ऐसे में घर पर इन खास चीजों को लाने से आपको लाभ मिलेगा. घर में इन खास चीजों को लाने से (Vastu Tips For Hindu Nav Varsh) आपका आने वाला साल आपके लिए बेहतर रहेगा. इनसे सभी वास्तु दोष (Vastu Dosh) भी दूर हो जाएंगे. तो चलिए इन चीजों के बारे में जानते हैं.
चैत्र माह में घर लाएं ये चीजें (Bring These Things On Chaitra Month)
तोते का चित्र
तोते को बहुत ही बुद्धिमान पक्षी माना जाता है. यह अपने आस-पास के वातावरण की चीजों को बहुत ही जल्दी सिख लेता है. आपके घर में कोई तोता है तो यह बहुत ही अच्छा है. हालांकि घर में तोता न होने पर आप तोते की तस्वीर और प्रतिमा को घर में लगा सकते हैं. तोते की तस्वीर को घर की उत्तर दिशा में लगाएं ऐसा करने से गरीबी और बीमारी से छुटकारा मिलेगा.
शंख
पूजा पाठ के बाद शंख बजाया जाता है ऐसे में सभी हिंदू घरों में शंख जरूर होता है. हालांकि आपको नए साल पर शंख खरीद कर घर लाना चाहिए ऐसा करना शुभ होता है. शंख को पूजा की जगह पर रखें. शंख से घर में पॉजिटीव एनर्जी आती है. पूजा के बाद आपको शंख बजाना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और बिजनेस में भी लाभ होता है.
यह भी पढ़ें - Roti Ke Upay: इस खास मुहूर्त में गाय को रोटी खिलाने से होगा फायदा, कर्ज से मिलेगी मुक्ति और होगा धनलाभ
मोर का पंख
मोर का पंख घर में लगाने से सभी प्रकार के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. मोर का पंख भगवान गणेश और कृष्ण जी को बहुत ही प्रिय माना जाता है. आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमेशा मोर का खुद से गिराया हुआ पंख ही घर लाएं. मरे हुए मोर का पंख घर लाना भाग्य की जगह दुर्भाग्य का कारण बन सकता है.
चांदी का सिक्का
सर्वार्थ सिद्धि योग में चांदी का सिक्का खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि चांदी का सिक्का खरीदने से सौभाग्य आता है. आप नव वर्ष में चांदी का सिक्का खरीदते हैं तो आपका आने वाला साल अच्छा रहेगा. आपकी तिजोरी भरी रहेगी और आर्थिक तंगी नहीं होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
चैत्र मास की शुरुआत में घर ले आएं ये खास चीजें. दिन दूना रात चौगुना होने लगेगी तरक्की