हिंदू धर्म में घर के अंदर धूप दीप जलाने का विशेष परंपरा और महत्व है. लोग सुबह और शाम के समय घर में दीप के साथ ही धूप जरूर जलाते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से घर की नकारात्मकता और संकट बाहर हो जाते हैं. घर के अंदर सकारात्मकता प्रवेश होता है. सुख शांति का संचार होता है. धूप देने का महत्व सिर्फ धर्म तक की सीमित नहीं है. इसके सेहत को भी कई लाभ मिलते हैं. 

ऐसे में घर के अंदर शाम के समय इन 4 चीजों को जलाने से नकारात्मकता तो बाहर होती ही है. इससे मेंटल से लेकर फिजिकल हेल्थ को बहुत लाभ मिलता है. घर में सुख शांति का संचार होता है. आइए जानते हैं घर में शाम के समय किन 4 चीजों की धूनी देने से होता है लाभ... 

घर में जलाएं लौंग और कपूर

ज्यादातर हिंदू घरों में शाम के समय लौंग और कपूर जलाने की परंपरा होती है. यह कई सदियों से चली आ रही है. इसमें बड़े-बुजुर्ग शाम के समय घर के दीपक में कपूर और लौंग जलाकर उसकी धूनी देते हैं. इसे घर में मौजूद किटाणुओं का नाश होता है. इसके साथ ही सकारात्मकता आती है. कपूर और लौंग की खुशबू स्ट्रेस बस्टर का काम करती है. ऐसे में शाम को कपूर और लौंग की धूनी देने से मानसिक शांति मिलती है. 

नीम के पत्तों की धूनी

हर दिन शाम के समय घर के अंदर नीम के पत्तों को जलाकर उनकी धूनी देनी चाहिए. इससे नकारात्मकता चली जाती है. इसके साथ ही नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण मौजूद होते हैं. ये बैक्टीरिया को खत्म करते हैं. इसके अलावा नीम के पत्तों की धूनी देने से मानसिक तनाव काफी हद तक कम होता है. माहौल खुशनुमा बन रहता है. 

हर दिन शाम को दें लोबान की धूनी

हर दिन शाम के समय लोबान की धूनी देना भी बेहद लाभकारी होता है. लोबान का इस्तेमाल पूजा अर्चना करने से लेकर पूजा-पाठ और झाड़-फूंक में किया जाता है. वहीं इसका इस्तेमाल कई बीमारियों को दूर करने में भी किया जाता है. लूबान की धूनी देकर सांस फुलने की समस्या है तो गोबर के उपले के ऊपर जरा सी लोबान, गूगल और घी डालकर जलाने से लाभ होता है. इसके अलावा लोबान की धूनी मानसिक शांति भी प्रदान करती है. इससे नेगेटिव विचार दूर होते हैं. 

तेज पत्ते का धुआं

रसोई घर में तेज पत्ते का धुआं करना बेहद शुभ होता है. यह हेल्थ के लिए भी उतना ही फायदेमंद होता है. इसकी वजह तेज पत्ते में नेचुरल एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों का पाया जाना है. यह सूजन को कम करने के साथ ही इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. यह घर की नेगेटिविटी को भी दूर करता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)   

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
burning these 4 things at home kapoor tej patta and long daily burning at hone get positive energy and good health
Short Title
हर दिन शाम को घर के अंदर लगाएं इन 4 चीजों की धूनी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dhuni Benefits
Date updated
Date published
Home Title

हर दिन शाम को घर के अंदर लगाएं इन 4 चीजों की धूनी, अच्छी सेहत के साथ मिलेगी सकारात्मकता और खुशहाली

Word Count
494
Author Type
Author