डीएनए हिंदी: Grah Gochar 2022 Mercury Transit - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे ग्रह गोचर (Grah Gochar) कहा जाता. ग्रहों का यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ होता है. ज्योतिष गणना के अनुसार साल के अंतिम दिन में यानी 31 दिसंबर को वक्री बुध (Budh Gochar December 2022) धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं. बुध के वक्री होने से सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. लेकिन इन तीन राशियों के जातकों के लिए बुध गोचर लाभदायक साबित होगा. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार बुध ग्रह व्यापार, प्रबंधन, बुद्धि और संचार के कारक माने जाते हैं. ऐसे में बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से इन तीन राशियों पर इसका शुभ प्रभाव पड़ेगा. चलिए जानते है ये तीन राशियां कौन-कौन सी हैं.
मिथुन (Mithun Rashi)
ज्योतिष गणना के अनुसार बुध गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए व्यापार में लाभ के नए अवसर लेकर आएगा. इससे व्यापार और कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके पक्ष में रहेगा. इसके साथ ही आपको अधिकारियों का सहयोग और प्रशंसा दोनों प्राप्त होंगी. अटके हुए कार्य पूरे होने की संभावना है. लेकिन इसके लिए आपको मन लगाकर प्रयास करना होगा. कार्य में साथियों और परिजनों से सहयोग मिल सकता है. वहीं बुध गोचर से आपको धन लाभ भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें- नए साल में इन राशियों के खुलेंगे किस्मत के दरवाजे, नौकरी-तरक्की से आकस्मिक धन तक का मिलेगा लाभ
कर्क (Kark Rashi)
इससे परिवार में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी और भाग्य को पूरा साथ मिलेगा. साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी. आपके जो भी कार्य अटके हुए हैं वो पूरे होंगे. इसके अलावा कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा और व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे. साथ ही पुराने विवाद खत्म होंगे और धन लाभ के योग बनेंगे.
यह भी पढ़ें- नए साल की शुरुआत में शनि बनाएंगे विपरीत राजयोग, इन 3 राशियों को होगा बड़ा फायदा
वृश्चिक (Vrishchik Rashi)
कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके पक्ष में रहेगा. यह समय व्यापार के लिए अनुकूल रहेगा साथ ही आधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. इसके अलावा पुराने समय से चली आ रही समस्याएं समाप्त होंगी. इस दौरान व्यापार के लिए आपको यात्रा करना पड़ सकती है. बुध गोचर से आप आर्थिक तौर पर मजबूत होंगे.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
कल होगा इस साल का अंतिम गोचर, इन तीन राशियों को होगा लाभ