डीएनए हिंदी: नया साल कई राशियों के लिए शुभ होगा तो वहीं कई राशि जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ग्रहों परिवर्तन के कारण भी राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. नए साल की शुरुआत में बुध ग्रह (Budh Grah) धनु राशि में अस्त होंगे. धनु राशि (Sagittarius) में 2 जनवरी 2023 को बुध के अस्त होने (Budh Asta 2023) पर कई राशि जातकों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. बुध ग्रह (Budh Grah) को शुभ माना जाता है. हालांकि बुध अगर अशुभ प्रभाव में कुंडली में मौजूद हो तो कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बुध देव के धनु राशि (Sagittarius) में अस्त (Budh Asta 2023) होने से कन्या, तुला और सिंह राशि पर प्रभाव पड़ सकता है.
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
ज्योतिष के अनुसार, कन्या राशि के जातकों की कुंडली के चौथे भाव में बुध देव अस्त होंगे. इस प्रभाव से कन्या राशि के जातकों की मां की सेहत खराब हो सकती है. कन्या राशि के जातकों को अपनी सेहत को लेकर भी सचेत रहने की जरुरत है. नौकरी करने वाले लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- Libra Yearly Horoscope 2023: तुला राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानें करियर, कारोबार , कमाई तक सब कुछ
सिंह राशि (Leo Zodiac)
बुध देव के अस्त होने से सिंह राशि के जातकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको धन की हानि का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप शेयर बाजार से जुड़े हुए हैं तो आपको शेयर मार्किट में नुकसान हो सकता है. सेहत भी खराब हो सकती है. सेहत के प्रति सचेत रहना होगा.
तुला राशि (Libra Zodiac)
बुध देव तुला राशि के तीसरे भाव में अस्त होंगे. बुध देव के तीसरे भाव में अस्त होने के कारण जातक के लिए नकारात्मक स्थिति बन सकती हैं. परिवार के सदस्यों के साथ मन-मुटाव बढ़ सकता है. जो लोग लेखन क्षेत्र से जुड़े हुए हैं इन लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- Sagittarius Yearly Horoscope 2023: धनु राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानें करियर, कारोबार , कमाई तक सब कुछ
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Budh Asta 2023: नए साल की शुरुआत में अस्त होंगे बुध देव, इन राशि जातकों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव