Braj Ki Holi 2025: हिंदू धर्म में होली का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह प्रमुख त्योहारों में से एक है. वैसे तो होली देशभर में एक या दो दिन मनाई जाती है, लेकिन श्रीकृष्ण की नगरी यानी मथुरा वृंदावन ब्रज में होली का त्योहार पूरे 40 दिन तक चलता है. यहां होली के त्योहार की शुरुआत बसंत पंचमी के दिन हो जाती है. बसंत पंचमी के दिन वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी जी का श्रृंगार आरती के बाद भगवान के गालों पर गुलाल लगया जाता है. इसके बाद प्रसाद के रूप में गुलाल भक्तों पर डाला जाता है. इसी के बाद ब्रज की होली महोत्सव की शुरुआत होती है. ब्रज की होली में शामिल होने के लिए देश ही नहीं, विदेशों से हजारों लोग आते हैं. यहां हर दिन होली का आनंद लेते हैं. अगर आप भी विश्व प्रसिद्ध होली का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं ब्रज की होली किस दिन मनाई जाएगी.
पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ब्रज की होली (Braj Ki Holi 2025)
ब्रज की होली सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां लड्डू होली से लेकर लट्ठ मार होली तक खेली जाती है. बांके बिहारी मंदिर से लेकर बरसाना वाली राधे रानी के मंदिर तक सज जात हैं. सभी जगह रंगों का उत्सव देखने को मिलता है. इस बार होलिका दहन 13 मार्च की रात को होगा और अगले दिन यानी 14 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. हर साल फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है. इसके अगले ही दिन धुल्हेड़ी होती है. ब्रज में होली की शुरुआत बांके बिहारी मंदिर से होती है और समापन रंगनाथ मंदिर से होता है. अपनी अनूठी परंपरा को लेकर देश-दुनिया में विशेष पहचान रखने वाली होली का आनंद लेने के लिए देश से ही नहीं बल्कि सात समंदर पार से लोग ब्रज आते हैं.
ब्रज में 40 दिन तक मनाया जाता है होलिका महोत्सव
श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा वृंदावन में होली का उत्सव द्वापर युग से मनाया जा रहा है. यहां होली की शुरुआत बसंत पंचमी से हो जाती है. यह अगले 40 दिन तक होती है. बसंत पंचमी के दिन होलिका दहन के स्थलों पर होली का ढांड़ा गाड़े जाने की परंपरा होता है. इसके बाद फाल्गुन पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है. यहां रंगों की होली मनाई जाती है. आइए जानते हैं साल 2025 में मथुरा, वृंदावन, गोकुल, बरसाना समेत पूरे ब्रज में किस दिन कौन सी होली मनाई जाएगी.
ब्रज में होली 2025 के मुख्य कार्यक्रम (Braj Holi Date 2025)
ब्रज की होली की शुरुआत 3 फरवरी 2025 से हो जाती है. इस दिन यहां ध्वजारोहण किया जाता है.
7 मार्च को नंदगांव और बरसाना में फाग आमंत्रण दिया जाएगा और शाम के समय लाडलीजी के मंदिर में लड्डूमार होली के उत्सव का आयोजित किया जाएगा.
8 मार्च को बरसाने में रंगीली गली में लट्ठमार होली का उत्सव मनाया जाएगा
9 मार्च को नंदगांव में लट्ठमार होली का उत्सव मनाया जाएगा
10 मार्च को बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली खेली जाएगी
10 मार्च को कृष्ण जन्मभूमि पर हुरंगा आयोजित किया जाएगा
11 मार्च को गोकुल के रमणरेती और द्वारकाधीश मंदिर में होली खेली जाएगी
12 मार्च को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली का उत्सव मनाया जाएगा
13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा
14 मार्च को पूरे ब्रज में होली का उत्सव मनाया जाएगा
होली के बाद ब्रज में यहां होगा रंगोत्सव
15 मार्च को बलदेव के दाऊजी मंदिर में हुरंगा खेला जाएगा
16 मार्च को नंदगांव में हुरंगा खेला जाएगा
17 मार्च को जाव गांव में पारंपरिक हुरंगा खेला जाएगा
18 मार्च को मुखरई में चरकुला नृत्य का आयोजन किया जाएगा
22 मार्च को वृंदावन के रंगनाथ मंदिर में होली का उत्सव मनाया जाएगा और इसी के साथ 40 दिन तक चलने वाला होली महोत्सव का समापन हो जाएगा.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

मथुरा वृंदावन और ब्रज में इस दिन से शुरू होगी होली, जानें क्या है पूरा शेड्यूल