डीएनए हिंदीः ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मौजुमदार बताती हैं कि ब्रह्म मुहूर्त वो समय होता है जब किसी भी कार्य करने से उसका उत्तम फल मिलता है. इसलिए हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त में मंदिरों के पट खोलने से लेकर पूजा-पाठ या ध्यान लगाने पर जोर दिया गया है. इस वक्त में देवताओं का आशीर्वाद जरूर मिलता है. ऐसे समय में बच्चे का जन्म उसके जीवन, भाग्य और परिवार के लिए कैसा होता है, चलिए जानें.
ब्रह्म मुहूर्त के रहस्य, प्रकृति से जुड़े हुए हैं साथ ही सूर्य और ईश्वरीय आशीर्वाद का इस मुहूर्त में खास महत्व रहा है. तो, आइए जानते हैं इस मुहूर्त में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं. प्रीतिका बताती हैं कि ब्रह्म मुहूर्त में जन्मे बच्चे खास होते हैं क्योंकि हिंदू धर्म के अनुसार वही बच्चे इस समय पर जन्म लेते हैं जो पूर्व जन्म में अच्छे कर्म किए हों. इन्हें सूर्य का सारथी होते हैं. इनका आना परिवार में ईश्वर का आशीर्वाद होता है.
ब्रह्म मुहूर्त में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं
ब्रह्म मुहूर्त में जन्मे लोग अनुशासन प्रिय होते हैं और सूर्य का विशेष आशीर्वाद उन पर होता है. सूर्य के समान इनकी किस्मत होती है और ऐसे लोग के चेहरे पर ही नहीं, भाग्य में भी तेज होता है. ये हर तय समय पर ही काम करना पसंद होता है. ऐसे बच्चे बढ़ाई, परिवार और करियर हर मामले को संतुलित रख कर चलते हैं.
अपने गुणों की वजह से ये हमेशा सबके बीच आकर्षण का केंद्र होते हैं. ये स्वभाव से बुद्धिमान होते हैं और हमेशा विभिन्न परिस्थितियों के लिए तैयार रहते हैं जिनका वे सामना कर सकते हैं. उनकी दृढ़ता भी उनकी सफलता में योगदान देती है क्योंकि वे अपने सपनों को प्राप्त करने तक लगातार प्रयास करते हैं.
इसके अलावा ये दूसरों को मोटिवेट कर सकते हैं और आगे बढ़ने की सीख दे सकते हैं. ऐसे बच्चे सच्चाई की बात करते हैं और जीवन में सही और सत्य की राह पकड़ते हैं. इसके अलावा ये जिसके जीवन में होते हैं उनके लिए नई राहें बनने लगती हैं. इस तरह ये बच्चे अपने बेजोड़ कामों से अपनी अमिट छाप छोड़ने में माहिर होते हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में जन्म लेने वाले ईश्वर के प्रति भी आस्था रखते हैं और वो अध्यात्म पर भरोसा करते हैं. आप भले ही अंध भक्ति का दिखावा न करते हों, लेकिन ईश्वर के प्रति आपकी श्रद्धा अटूट होती है और आप समय आने पर भक्ति दिखाते भी हैं. आपके इस स्वभाव को लोग पसंद करते हैं और आप परिवार को भी अहमियत देते हैं
हालांकि लोग कई बार इनके विनम्र स्वभाव का फायदा उठाते हैं और इन्हें धोखा भी दे सकते हैं. अगर आप भी उनमें से हैं जिनका जन्म इस समय हुआ है तो आपको सलाह दी जाती है कि आप किसी भी रिश्ते पर भरोसा करने से पहले विचार जरूर करें.
इस समय जन्म लेने वाले लोग स्वभाव से रोमांटिक होते हैं और पार्टनर की हर एक बात मानते हैं. अपने स्वभाव की वजह से ये कभी प्यार में धोखा नहीं देते हैं और बहुत जल्द दूसरों पर भरोसा करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्यों होते हैं ब्रह्म मुहूर्त में जन्मे बच्चे विलक्षण गुणों के स्वामी, भाग्य से लेकर व्यक्तित्व तक पर पड़ता है असर