डीएनए हिंदी: सावन का महीना भगवान शिव और पार्वती का माना जाता है. ​इस माह में महादेव की सीधी कृपा होती है. इसबीच ही बिहार के पूर्णिया स्थित बायसी हरेरामपूर गांव में अचानक सालों पुराने पेड़ पर शिवलिंग और चिड़िया की आकृति उभरी दिखी है. दावा किया जा रहा है कि गांव के ही एक शख्स को यह आकृति उभरने से पहले सपना दिखा था. इसके बाद पेड़ पर इस आकृति को देख लोगों ने भगवान शिव की जयजयकार शुरू कर दी. जलाभिषेक से लेकर पूजा अर्चना करने वाली कतार लग गई है. 

जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के बायसी स्थित हरेरामपूर गांव धीरेंद्र राय परिवार समेत रहते हैं. धीरेंद्र राय ने दावा किया कि तीन दिन पहले उन्हें रात में सपना दिखा कि वर्षो पुराने गमहार के पेड़ में शिवलिंग और चिड़िया की चोंच जैसी आकृति बनी हुई है. इसके अगले ही दिन वह पेड़ के पास पहुंचे देखकर दंग रह गए. सालों से जिस पेड़ पर कुछ नहीं था. अचानक पर उस पर शिवलिंग जैसी आकृति और चिड़ियां की चोच ने सभी को हैरान कर दिया. 

पूजा अर्चना में जुटे लोग

इसे चमत्मकार मानकर लोग गमहार के पेड़ की पूजा अर्चना में जुट गए हैं. गांव के अलावा आसपास के जिले और गांव के लोग भी यहां पहुंच रहे हैं. सावन के महीने में इसे भगवान शिव के दर्शनों से जोड़कर देखा जा रहा है. गांव के लोगों में अलग अलग तरह की चर्चा चल रही है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bihar purnia amazing miracle shivling shape on gulmohar tree villagers started to worship
Short Title
सालों पुराने पेड़ पर अचानक उभरी शिवलिंग की आकृति, गांव वालों ने शुरू किया जलाभिष
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amazing Shivling Shape On Tree
Date updated
Date published
Home Title

सालों पुराने पेड़ पर अचानक उभरी शिवलिंग की आकृति, गांव वालों ने शुरू किया जलाभिषेक

Word Count
285