डीएनए हिंदी: Bhojan Ke Astro Niyam- आजकल की आपाधापी भरी जिंदगी में किसी के पास ठीक से खाने का भी समय नहीं होता. ऐसे में हम भाग भाग कर खाना खाते हैं, इससे स्वास्थ्य नुकसान होता है, साथ में वास्तु के हिसाब से भी ये सही नहीं है. इससे आर्थिक तंगी आती है. भोजन को लेकर वास्तु के कुछ नियम जान लें 

जमीन पर बैठकर खाएं खाना 

जमीन पर बैठकर खाना खाना चाहिए, आज की मॉर्डन लाइफ में हर कोई डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खाते हैं. पुराने जमाने में ऐसा कहा जाता था कि नीचे बैठकर खाने से पॉजिटिव तरंगें जमीन से सीधे आपके शरीर में प्रवेश करती हैं, जीवन में खुशहाली आती है. 

यह भी पढ़ें- मां अन्नपूर्णा जयंती कब है, शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि, उपाय 

एक साथ 3 रोटियां नहीं लेनी चाहिए

हमें बचपन से ही कहा जा रहा है कि एक साथ तीन रोटियां थाली में नहीं लेनी चाहिए. हिंदू धर्म में 3 को शुभ नंबर नहीं मानते हैं. कहा जाता है कि भोजन (Bhojan Karne Ke Niyam) करना भी ऐसा ही एक शुभ कार्य है. इसलिए आप जब किसी को भोजन परोस रहे हों तो उसे एकदम से 3 रोटी न दें बल्कि उसे 2 या 4 रोटी दें. आप खुद भी पहले एक या दो रोटी लेकर बैठें, ऐसा करने से वह भोजन शरीर में लगता है और सेहत सही रहती है

भोजन की थाली में कभी हाथ ना धोएं

शास्त्रों के अनुसार भोजन (Bhojan Karne Ke Niyam) करने के बाद थाली में कभी भी हाथ नहीं धोने चाहिए. इसे शिष्टाचार के खिलाफ माना जाता है और गंदगी भी फैलती है. कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी और अन्नपूर्णा दोनों नाराज हो जाती है. जिससे मनुष्य के बुरे दिन शुरू हो जाते हैं और वह धीरे-धीरे पतन की ओर चल पड़ता है.

सबसे पहले करें भोजन मंत्र का उच्चारण

पुराणों में कहा गया है कि जब भी आप भोजन (Bhojan Karne Ke Niyam) करना शुरू करें तो सबसे पहले भोजन मंत्र का उच्चारण करें. ऐसा करने से वह भोजन हमारे शरीर में लगता है और हम सेहतमंद बनते हैं

थाली में भोजन न छोड़ें 

थाली में कभी भोजन नहीं छोड़ना चाहिए, जितना सा खाएं उतना ही लें, वरना ज्यादा लेने से जूठा छोड़ना अशुभ होता है. कई लोग रात को भूखा सो जाते हैं, ऐसे में हमें अन्न का अपमान नहीं करना चाहिए, थाली में खाना छोड़ देने से अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं. 

भोजन के बाद तुरंत उठना नहीं चाहिए और पानी नहीं पीना चाहिए. ये भी अशुभ माना जाता है

यह भी पढ़ें- जिंदगी को फिल्म समझें और बडी समस्याओं को भी छोटा- बीके शिवानी

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Bhojan ke Niyam Dont left food in thali bhojan ke 5 niyam in astro maa annapurna will get angry vastu tips
Short Title
थाली में खाना न छोड़ें, तीन रोटियां साथ में डालने से घर में आती है कंगाली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bhojan ke niyam astro
Date updated
Date published
Home Title

Bhojan Ke Niyam: थाली में खाना न छोड़ें, तीन रोटियां साथ में डालने से घर में आती है कंगाली