डीएनए हिंदी: हनुमान जी की (Lord Hanuman) पूजा का विशेष दिन मंगलवार होता है. मंगलवार के दिन भगवान को हनुमानजी की पूजा ज्यादा फलित मानी जाती है. इस दिन अगर आपकी कोई इच्छा या समस्या है तो आप अपनी मुराद के अनुसार भगवान के समक्ष भोग लगाएं. मंगलवार का दिन हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है. प्रभु को प्रसन्न करने और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अगल-अलग प्रकार के भोग (Bhog) लगाए जाते हैं.
मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर बजरंगबली का दर्शन करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान चालीसा का पाठ करने से हर तरह के दुख, कष्ट, रोग, पापा दूर होते हैं और भगवान का आशीवार्द मिट जाते हैं. पवनपुत्र की कृपा जिसपर होती है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर पाता है. इस दिन आप सुंदरकांड, बजरंग बाण, हनुमानक बाहुक आदि का पाठ करने के साथ कुछ विशेष उपाय भी करने चाहिए. ये सभी हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के साधन हैं. हनुमान जी को प्रसन्न करने और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अगल अलग प्रकार के भोग (Bhog) भी लगाए जाते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
यह भी पढ़ें: Truths Related to Dreams: सपने में दिखने वाली ये चीजें देती हैं भविष्य से जुड़ी ये 5 जानकारी
केसर और भात का भोग
यदि आपकी कुंडली में मंगल ग्रह से अशांति बनी हुई है, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को केसर और भात का भोग लगाएं. हनुमान जी के आशीर्वाद से ग्रह शांति होगी और कष्ट दूर होगा.
पान का बीड़ा
यदि आपने कोई कठिन कार्य अपने हाथ में ले रखा है या कोई बड़ा प्रोजेक्ट शुरु करना चाहते हैं, तो उसकी सफलता के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा भोग में चढ़ाएं. फिर अपने सभी संकट और आशंकाओं को हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर दें.
लड्डू का भोग
हनुमान जी को लड्डू बहुत प्रिय है. इसका भोग लगाने से व्यक्ति की मनचाही इच्छा पूर्ण होती है. आप हनुमान जी को बेसन के लड्डू या बूंदी के लडृडू का भोग लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Gemology: जानिए किसे पहनना चाहिए मोती और क्यों? इस विधि से करें धारण
काला चना और गुड़ का भोग
हनुमान जी को मंगलवार या शनिवार के दिन गुड़ और काले चने का भोग लगाने से मंगल ग्रह से जुड़े सभी प्रकार के दोष मिटते हैं. इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं. यह भोग आसानी से सबको उपलब्ध हो सकता है.
इमरती या जलेबी का भोग
यदि आपको हनुमान जी की भक्ति प्राप्त करनी है और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना है, तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में इमरती या जलेबी का भोग लगा सकते हैं.
रोट का भोग
यदि आप कोई विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं, तो मंगलवार के दिन उनको रोट का भोग लगाएं. रोट का अर्थ मोटी मीठी रोटी से है. भोग के लिए रोट गेहूं के आटे से बनाते हैं. उसमें घी, गुड़, दूध, इलायची आदि मिलाकर बनाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lord Hanuman's Bhog: विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए मंगलवार को लगाएं बजरंगबली को ये 6 भोग