डीएनए हिंदी: हिंंदू धर्म में भौम प्रदोष व्रत का बड़ा महत्व है. इस दिन महादेव की पूजा अर्चना करने के साथ ही व्रत रखने मात्र से भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इतना ही नहीं, इस दिन व्रत करने मात्र से मांगलिक दोष दूर हो जाते हैं. इस बार भौम प्रदोष व्रत 9 जनवरी 2024 को रहेगा. इस दिन मासिक शिवरात्रि का संयोग भी बन रहा है. ऐसे में इस दिन व्रत करने मात्र से जीवन में कष्ट, बाधा, रोग और संतान से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. इस दिन किए गए कुछ उपाय बेहद कारगर साबित होते हैं. इन्हें करने से मात्र से जीवन में सुख समृद्धि और शांति आती है. 

पौष को होगा पहला प्रदोष व्रत

9 जनवरी 2024 को पड़ने वाला प्रदोष व्रत पौष और साल के पहले महीने यानी जनवरी का पहला प्रदोष व्रत भौम प्रदोष व्रत होगा. अगर आपकी संतान के विवाह में कोई बाधा आ रही है. वैवाहिक जीवन में अशांति और परेशानी है. किसी भी तरह के दुख और रोग से परेशान हैं तो इस दिन महादेव की पूजा अर्चना करने के साथ ही व्रत रखने से इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. विवाह योग्य संतान के शादी के योग बनते हैं. सभी तरह की अड़चने दूर हो जाती हैं. 

भौम प्रदोष व्रत का ये है शुभ मुहूर्त 

भौम प्रदोष व्रत का पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की 8 जनवरी 2024 की रात 11 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी. यह अगले दिन 9 जनवरी 2024 को रात के 10 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा. इसमें शिव पूजा का शुभ मुर्हूत शाम 5 बजकर 41 मिनट से रात 8 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. 

मांगलिक दोष दूर करने का उपाय

अगर आप या आपकी संतान मांगलिक दोष से परेशान हैं तो मंगलवार के दिन त्रयोदशी तिथि होने से भौम प्रदोष व्रत का योग बनता है. ऐसे में जिन भी लोगों के जीवन में विवाह संबंधित अड़चने आ रही हैं या रिश्ता बार बार टूट रहा है. विवाह योग्य वर या कन्या नहीं मिल रही है तो मंगलदेव के 21 नामों का जाप करें. मान्यता है कि ऐसा करने से मंगलिक दोष शांत हो जाते हैं. व्यक्ति की विवाह की मनोकामना पूर्ण हो जाती है. 

प्रसन्न होते हैं हनुमान जी

श्री राम भक्त हनुमान जी को भगवान शिव का ही रूद्रावतार माना गया है. इसलिए मान्यता है कि भौम प्रदोष व्रत करने से हनुमान जी भी प्रसन्न होते हैं. भगवान जीवन में चल रही व्यवस्था और सफलता में आ रही बाधाओं को दूर करते हैं. आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है. इस दिन व्रती को ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए. 

दांपत्य जीवन में आती मिठास

अगर किसी वजह से दांपत्य जीवन अच्छा नहीं चल रहा है. पति पत्नी के संबंधों में खटास रहती है तो भौम प्रदोष वाले दिन रेशमी कपड़ों से भगवान शिव का मण्डप बनाएं. इसके बाद आटे और हल्दी से स्वास्तिक बनाएं. शिवलिंग को स्थापित कर भांग, धतूरा, मदार, पुष्प और बेलपत्र अर्पित करें. इसके बाद भगवान शिव की कामना करें. इसे करने मात्र से ही पति पत्नी के संबंधों में बनी दूरियां खत्म हो जाती हैं. विचारों का मिलान होने के साथ प्यार और सम्मान बढ़ता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bhaum pradosh vrat 2024 date and puja vidhi or upay lord shiv get rid all problems know bhaum pradosh mehatav
Short Title
जानें कब है भौम प्रदोष और इसका महत्व, व्रत रखने से दूर हो जाते सभी मांगलिक दोष
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhaum Pradosh Vrat 2024
Date updated
Date published
Home Title

जानें कब है भौम प्रदोष और इसका महत्व, व्रत रखने से दूर हो जाते सभी मांगलिक दोष

Word Count
582
Author Type
Author