डीएनए हिंदी: Importance Of Giving Coconut On Bhai Dooj- भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों के हाथ पर मौली बांधकर उनके माथे पर रोली का टीका लगाकर उन्हें नारियल का गोला देती हैं और भाइयों के अच्छे स्वास्थ्य, लंबे जीवन और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं. ऐसे में भाई भी अपनी बहन को हर बुराई से बचाने का वादा करते हैं. यह त्योहार पश्चिम बंगाल में भाई फोटा, महाराष्ट्र में भाऊ बीज और दक्षिण भारत में यम द्वितीया के रूप में जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भाई अगर यमुना नदी में स्नान करता है तो उसे यमराज के प्रकोप से मुक्ति मिलती है.
वहीं पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन बहन यमुना को भाई यमराज ने वरदान दिया था जिसके बाद से कार्तिक शुक्ल द्वितीया को भाई दूज मनाया जाता है. इस लेख के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं इस दिन भाई को नारियल का गोला क्यों दिया जाता है और इसके पीछे कौन सी कथा प्रचलित है.
यह भी पढ़ें: दो घंटे है गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, क्या है इस त्योहार का महत्व
यम और यमुना से जुड़ा है यह दिलचस्प किस्सा (Yam And Yamuna Story In Hindi)
पौराणिक कथा के अनुसार यम (यमराज) और यमुना भगवान सूर्य और छाया के संतान थे. दोनों भाई-बहन यम और यमुना में बहुत स्नेह था. कभी कभी यमराज अपने काम में इतने व्यस्त रहते थे कि उनको यमुना के पास जाने का समय ही नहीं मिलता था. ऐसे में यमुना नाराज हो गईं. एक दिन यमराज अचानक अपनी बहन यमुना से मिलने गए भाई को सामने देख यमुना खुश हो गईं. कहा जाता है उस दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया थी.
यमुना ने भाई यम का खूब सेवा सत्कार किया. जिसके बाद विदा लेते समय बहन ने यम को एक नारियल भेंट किया. इसपर यमराज ने पूछा कि ये क्यों? तो यमुना ने जवाब देते हुए कहा कि यह नारियल आपको मेरी स्मृति कराता रहेगा.
यह भी पढ़ें: इस श्राप की वजह से घट रहा है गोवर्धन पर्वत? जानिए इसके पीछे की कथा
इसके बाद यमुना ने अपने भाई से वचन लिया कि कितनी ही व्यस्तता क्यों न हो, आप कार्तिक शुक्ल द्वितीया भैया दूज को अवश्य मिलने आओगे. यमराज ने इसका आश्वासन दिया. मान्यता है तभी से भैया दूज पर भाई अपनी विवाहित बहन के यहां टीका कराने जाते हैं और बहन अपने भाई को गोला भेंट करती है. इस दिन यमुना में स्नान करने की भी परंपरा है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर बहनें भाई को क्यों देती हैं नारियल का गोला? यह है दिलचस्प किस्सा