डीएनए हिंदी: Bhai Dooj 2022 Things Not To Do Bhaiya dooj- भाई दूज के अवसर पर बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भाई को लंबी उम्र के साथ सुख संपन्नता का आशीर्वाद भी मिलता है. इस बार यह पर्व गोवर्धन पूजा के दिन ही मनाया जाएगा, इस त्योहार को यम द्वितीया (Yam Dwitiya) के नाम से भी जाना जाता है.

पौराणिक कथाओं के अनुसार यम द्वितीय का संबंध सूर्य पुत्र यम और पुत्री यमुना से जुड़ा हुआ है. इस दिन बहनें अपने भाई को यमदेव के प्रकोप से बचाने के लिए उनका तिलक करती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाई-दूज के दिन कुछ चीजें नहीं करनी चाहिए. इसे शुभ नहीं माना जाता है.  चलिए जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं जिन्हें भाई दूज के दिन नहीं करना चाहिए.

भाई दूज के दिन भूल कर भी न करें ये गलतियां

तिलक से पहले कुछ भी न खाएं

भाई दूज के दिन बहनों को भाई का तिलक करने से पहले कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए. इसके अलावा इस दिन अगर आप घर में खाना बना रही हैं तो भाई की पसंद की चीजें जरूर बनाएं. इस दिन भाई का तिलक करके उन्हें मीठा जरूर खिलाएं. ऐसा करने से भाई-बहन के रिश्तों के बीच सदैव प्रेम बना रहता है. 

यह भी पढ़ें- कैसे बनता है अन्नकूट का प्रसाद, क्या है इसका महत्व, जानें रेसिपी

न करें एक-दूसरे का निरादर

इस दिन भाई अपनी बहन के घर जाते हैं. इस दिन भाई को बहन के होते हुए अपने घर पर भोजन नहीं करना चाहिए. इस दिन बहन के घर या उसके द्वारा बनाए गए भोजन का निरादर न करें. ऐसा करने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बहनों को भी इस दिन अपने भाइयों का निरादर नहीं करना चाहिए. इस दिन किसी भी तरह की बहस या लड़ाई न करें. इस दिन भूलकर भी झूठ नहीं बोलना चाहिए.


नॉन वेज और शराब से रहें दूर

धर्म शास्त्रों के अनुसार भाई दूज के दिन नॉन वेज का सेवन नहीं करना चाहिए और न ही इस दिन शराब पीनी चाहिए. धर्म शास्त्रों में इसे गलत और अशुभ बताया गया है. ऐसे में इस दिन भूलकर भी इन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दो घंटे है गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, क्या है इस त्योहार का महत्व

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bhai dooj 2022 things not to do bhaiyadooj aaj ke din bhai behan na kare ye kaam
Short Title
Bhai Dooj: भाई दूज के दिन भूल से भी न करें ये गलतियां
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhai Dooj 2022
Caption

भाई दूज के दिन भूल के भी न करें ये गलतियां

Date updated
Date published
Home Title

Bhai Dooj 2022: भाई दूज के दिन भूल कर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है उल्टा असर