Bhadrapada Month Festival List: हिंदू धर्म में त्योहार पंचांग के अनुसार मनाए जाते हैं. अब 20 अगस्त से हिंदू पंचांग का छठा महीना भाद्रपद शुरू हो रहा है. इसे भादो के नाम से भी जाना जाता है. भादो का महीना 20 अगस्त से लेकर 18 सितंबर तक रहेगा. भादो में कई बड़े व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं. यहां आप व्रत-त्योहार की लिस्ट तारीख समेत (Bhadrapada Festivals 2024 List) देख सकते हैं.
भाद्रपद महीने के व्रत त्योहार की लिस्ट
20 अगस्त 2024, भाद्रपद माह प्रारंभ
22 अगस्त 2024, कजरी तीज, हेरंब संकष्टी चतुर्थी
24 अगस्त 2024, बलराम जयंती
25 अगस्त 2024, भानु सप्तमी
26 अगस्त 2024, कृष्ण जन्माष्टमी
27 अगस्त 2024, दही हांडी
क्या आप भाई से पहले लड्डू गोपाल को बांधती हैं राखी? जानिए क्या है सही तरीका
29 अगस्त 2024, अजा एकादशी
31 अगस्त 2024, प्रदोष व्रत
2 सितंबर 2024, भाद्रपद अमावस्या
6 सितंबर 2024, हरतालिका तीज, वराह जयंती
7 सितंबर 2024, गणेश चतुर्थी
8 सितंबर 2024, ऋषि पंचमी
10 सितंबर 2024, ललिता सप्तमी
11 सितंबर 2024, महालक्ष्मी व्रत आरंभ, राधा अष्टमी
14 सितंबर 2024, परिवर्तिनी एकादशी
15 सितंबर 2024, प्रदोष व्रत, वामन जयंती
16 सितंबर 2024, विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
17 सितंबर 2024, अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, गणेश विसर्जन
18 सितंबर 2024, पितृ पक्ष प्रारंभ, आंशिक चंद्र ग्रहण
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कल से शुरू हो रहा भाद्रपद माह, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी समेत पड़ रहे हैं कई बड़े त्योहार, देखें लिस्ट