डीएनए हिंदी: सनातन धर्म में किन्नरों का बहुत महत्व माना गया है. यह सड़कों चैराहों और ट्रेन में दिख जाते हैं. मान्यता है कि इनका श्राप जितना ज्यादा असरदार है. उतना ही असर इनके आशीर्वाद और दुआओं में होता है. मान्यता है कि अगर कोई किन्नर किसी को खुश होकर आशीर्वाद देता है तो यह उनके जीवन में आने वाली बाधाओं और कष्टों को काट देता है. जीवन में बड़ी से बड़ी समस्या पलक झपकते ही दूर हो जाती है. जल्द ही मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. आइए किन्नरों से जुड़ी मान्यता और उपायों को विस्तार से जानते हैं. 

Surya Grahan 2023: आज सुबह-सुबह लग रहा है साल का पहला सूर्यग्रहण, इन राशियों पर दिखेगा विपरित असर रहना होगा सावधान

किन्नर से जुड़ी हैं ये धार्मिक मान्यताएं

हिंदू धर्म की कथाओं में किन्नरों का वर्णन किया गया है. इसमें बताया गया है कि न ही स्त्री और न पुरुष कहलाने वाले किन्नर होते हैं. महाभारत में शिखंडी भी किन्नर था, जो भीष्म पितामाह की मृत्यु का कारण बना था. वहीं अर्जुन ने एक साल तक वृहन्नला किन्नर का रुप धारण किया था. हिंदू मान्यता के अनुसार, किन्नरों को दैवीय शक्ति प्राप्त होती है. यही वजह है कि उनके आशीर्वाद में बहुत ज्यादा शक्ति होती है, जो फलदायक होता है. 

Aaj ka Panchang 20 April 2023: गुरुवार के पंचांग से जानें आज का शुभ-अशुभ योग, अभिजीत मुहूर्त, दिशाशूल-राहुकाल

ये हैं किन्नरों से जुड़ी ज्योतिषीय मान्यता

किन्नरों की ज्योतिष मान्यता भी खूब है. इनका संबंध बुध ग्रह से होता है. जिन्हें खुश करने पर व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत हो जाता है. इसे सारे काम बनते चले जाते हैं. बुध ग्रह से राज योग बनता है. ज्योतिष के अनुसार किन्नर से जुड़े उपाय करने के लिए बुधवार का दिन सबसे अच्छा हाता है.  

ये हैं किन्नरों से जुड़े ज्योतिष उपाय 

-अगर किसी व्यक्ति का बुध कमजोर है या फिर वह लंबे समय से बीमार चल रहा है तो किन्नरों का मूंग दाल का हलवा खिलाना बेहद फलदायक होता है. इस उपाय को करने से स्वास्थ्य में लाभ मिलता है. 

-मान्यता है कि अगर शादी विवाह में कोई अड़चन आ रही है तो किसी भी किन्नर को हरे रंग के कपड़े और चूडियां दान में दें दे. ऐसा करने पर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी. 

-करियर या कारोबार में तरक्की नहीं मिल रही है. सब कुछ पस्त हो चुका है तो बुधवार के दिन किसी किन्नर को भोजन कराएं. साथ ही कुछ रुपये दान में दें. ऐसे करने से किन्नरों का आशीर्वाद प्राप्त कर सभी बांधाओं को दूर कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
best astro remedies of wealth and prosperity transgenders blessings for life
Short Title
बुरी बला और विपदाओं को टाल देता है किन्नरों का आशीर्वाद
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Transgenders Blessings
Date updated
Date published
Home Title

बुरी बला और विपदाओं को टाल देता है किन्नरों का आशीर्वाद, पाने के लिए करें ये उपाय