डीएनए हिंदी: Belpatra Astro Benefits- भांग, दुर्बा, नील फूल, चावल, दूध के अलावा बेलपत्र के बगैर शिव जी (Lord Shiva Puja) की पूजा अधूरी मानी जाती है. सावन में शिव की पूजा के लिए इसका खास महत्व है, हिंदू धर्म में बेलपत्र को कई पूजा में इस्तेमाल करते हैं. वास्तु (Vastu) के हिसाब से अगर देखें तो इसके कई फायदे भी हैं. अगर घर में बेल का पेड़ लगाया जाए तो धन का आगमन होता है, सुख शांति आती है लेकिन इसकी दिशा सही होनी चाहिए. बेलपत्र का पेड़ (Belpatra Plant) लगाने से गरीबी दूर होती है, घर के उत्तर दक्षिण दिशा में ये पेड़ लगाना चाहिए. 

शिवजी को तीन पत्ते वाले बेलपत्र चढ़ाना शुभ माना जाता है, एक बार पूजा के बाद उसे धोकर फिर से चढ़ा सकते हैं, उसे बासी नहीं कहते. बेलपत्र काफी पूजनीय और शुभ होता है, इसमें जो कांटे होते हैं वो नेगेटिव एनर्जी को दूर भगाते हैं, शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए बेलपत्र का उपयोग होता है 

यह भी पढ़ें- क्या आपको भी सपने में दिखते हैं नोट, सिक्के, क्या है इसका मतलब 

गरीबी दूर करने में 

घर की गरीबी दूर करने के लिए बेलपत्र लगाएं, इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन का आशीर्वाद देती हैं. यह घर में खुशियां और शांति लेकर आता है, वित्तीय समृद्धि के लिए उत्तर-दक्षिण दिशा में पौधा लगाना चाहिए. 

उर्जावान होना

माना जाता है कि बेलपत्र के वृक्ष की जड़ों में गिरिजा माता का वास होता है. तने में माहेश्वर,शाखाओं में माता दक्षिणी,पत्तों में पार्वती, फूलों में गौरी और फलों में देवी कात्यायनी का वास होता है. मतलब सभी देवियों की शक्ति हमें प्राप्त होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में बेल का पौधा लगाने से घर में हर कोई ऊर्जावान रहेगा 

रोगों से मुक्ति मिलती है 

पत्र में जो कांटे होते हैं वो कई रोगों से मुक्ति दिलाने में कारगर है, घर के आंगन में इसे लगाने से घर का हर सदस्य स्वस्थ रहेगा 

नहीं आएगी नेगेटिव एनर्जी 

घर के आंगन में बेल का पेड़ लगाने से नेगेटिव एनर्जी घर में नहीं आती, सारे दोष खत्म होते हैं, भूत प्रेत का कोई वास नहीं होता 

सोमवार,नवमी, अमावस्या के दिन बेलपत्र नहीं तोड़ना चाहिए, इसे अशुभ कहा जाता है 

यह भी पढ़ें- मोरपंखी का पौधा घर में लगाएं, धन की होगी बारिश, लेकिन दिशा का ध्यान रखें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
belpatra astro benefits ghar me lagaye belpatra ka plant poverty remove kis disha me lagaye
Short Title
घर के आंगन में बेलपत्र लगाने से दूर होती है गरीबी, सही दिशा में लगाएं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
belpatra benefits in astro
Date updated
Date published
Home Title

Belpatra Astro Benefits: घर के आंगन में बेलपत्र लगाने से दूर होती है गरीबी, दिशा सही होनी चाहिए