Bathing Vastu Rules: सुबह उठकर स्नान करना किसी भी व्यक्ति की घर से निकलने से पहले की आम प्रक्रिया है. इसे हम रोज करते हैं. ऐसा करने से शरीर से लेकर मन में सकारात्मक और ऊर्जा का संचार होता है. स्नान के भी कुछ नियम होते हैं. इनका उल्लेख कई शास्त्रों में भी किया गया है. इनका हर व्यक्ति को पालन करना चाहिए. कुछ नियम ऐसे हैं, जिनकी अनदेखी करने पर आपको ग्रह दोषों का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह से व्यक्ति को परेशानी झेलनी पड़ती है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो 4 चीजें, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए... 

चप्पल पहनकर न करें स्नान 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी चप्पल पहनकर स्नान नहीं करने चाहिए. नहाने से पहले चप्पल उतार दें. अगर ठंड की वजह से उतारने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं तो नहाने के बाद पैरों पर फिर से पानी नहीं डालना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है. 

बाथरूम में गंदा पानी न छोड़ें

शास्त्रों के अनुसार, नहाने के बाद बाथरूम में कभी भी साबुन का गंदा पानी नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा करने से राहु और केतु की कु दृष्टि परिवार पर पड़ सकती है. इससे अनष्टि होने की संभावना बढ़ जाती है. इससे घर के लोग संकट में घिर जाते हैं. 

​बाथरूम में खाली न छोड़ें बाल्टी

बाथरूम में बाल्टी निकलते समय बाल्टी को कभी भी खाली न छोड़ें. अगर बाल्टी खाली भी रखते हैं तो इसे उल्टा कर दें. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि बाथरूम में रखी खाली बाल्टी घर में दरिद्रता लेकर आती है. इससे परिवार को नुकसान होता है. 

स्नान के तुरंत बाद मांग में न भरें सिंदूर

शास्त्रों के अनुसार, स्नान के तुरंत बाद महिलाओं को मांग में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से पतियों की उम्र कम हो जाती है. बीमारियां घर में प्रवेश कर जाती है. इसके बजाय महिलाओं को कुछ देर बाद भोजन करके ही सिंदूर धारण करना चाहिए. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)  

 ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bathing vastu rules Do not do these 4 things even by mistake after bathing get bad effects of rahu and ketu
Short Title
नहाने के बाद गलती से भी न करें ये 4 काम, जिंदगी भर परेशान करते रहेंगे राहु केतु
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bathing In Washroom Vastu Rules
Date updated
Date published
Home Title

नहाने के बाद गलती से भी न करें ये 4 काम, जिंदगी भर परेशान करते रहेंगे राहु केतु

Word Count
369
Author Type
Author