डीएनए हिंदीः बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कभी किसी को कायदे मे रहने तो किसी को शास्त्र के लिए ललकारते रहते हैं, लेकिन इस बार वह हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए हैं. बागेश्वर धाम सरकार क्यों और किससे माफी मांग रहे हैं, चलिए जानें.
असल में एक प्रवचन के दौरान एक प्रसंग सुनाते हुए बागेश्वर धाम के प्रमुख कुछ ऐसा कह गए थे कि उनसे पूरा वारकरी संप्रदाय और संत समाज ही नाराज हो गया था. अपने इस बयान को लेकर वह विवाद में आ गए थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत तुकाराम की पत्नी का प्रसंग सुनाते नजर आए थे. जिसमें वह कह रहे थे कि उनकी पत्नी उन्हें रोज डंडे से मारती थी.
इस बयान को लेकर महाराष्ट्र में माहौल गर्म हो गया है. महाराष्ट्र में कुनबी समुदाय के लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस बयान से बेहद नाराज हैं. बयान सामने आने के बाद कुनबी समुदाय के लोगों ने पुणे में प्रदर्शन किया और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर केस दर्ज करने की मांग की. हालांकि, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अब माफी मांग ली है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- मेरे शब्दों से जिन लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची है, मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. संत तुकाराम एक महान संत थे. वह हमारे आदर्श हैं. हमने उनकी पत्नी को लेकर केवल एक भाव प्रस्तुत किए थे. मैंने एक कहानी पढ़ी थी जिसमें संत तुकाराम की पत्नी उनको गन्ना लाने भेजती हैं. बाद में उसी गन्ने से उनकी पिटाई तो उसके दो टुकड़े हो गए. मैंने केवल अपने भाव से इसे समझाया था.
बागेश्वर धाम मंदिर में अर्जी मंजूर होने पर बजरंबली देते हैं ये खास संकेत, जानिए कैसे चलता है पता
मेरे शब्दों से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. मैं हाथ जोड़कर सबसे माफी मांगता हूं. मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं. बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधान परिषद सदस्य अमोल मिटकरी ने बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से 17वीं सदी के संत तुकाराम पर की गई उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने या 'नतीजे' भुगतने को तैयार रहने की चेतावनी दी थी.
बता दें कि भगवान विट्ठल के भक्त वारकरी संप्रदाय से तालुक रखते हैं और हर साल महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर से पुणे के देहू तक संत तुकाराम के पवित्र पदचिह्न लेकर वारकरी संप्रदाय यात्रा करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
किससे और क्यों माफी मांग रहे हैं Bageshwar Dham Sarkar धीरेंद्र शास्त्री, जानें अब क्या है ये नया मामला?