डीएनए हिंदी: मुंबई पटना मके बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में लगने जा रहा है. यहां भूमि पूजा के बाद से पंडाल लगने की तैयारियां शुरू हो गई है. इसके साथ ही पुलिस भी अलर्ट हो गई है. बाबा को विवादों में घिरने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. साथ ही एक सूचना जारी करते हुए कहा कि जहां जिस भी राज्य में धीरेंद्र शास्त्री जाएंगे. वहां वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. इसी बात को भी ध्यान में रखते हुए पुलिस चांक चौबंद व्यवस्था करने में जुट गई है.
ग्रेटर नोएडा में 10 जुलाई से लगेगा बागेश्वर बाबा का दरबार
गौतमबुद्ध नगर स्थित ग्रेटर नोएडा स्थित जैतपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगाया जाएगा.यहां भूमि पूजन कर लिया गया है. इसके साथ ही टेंट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है.यहां लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कथा में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे. इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.
10 से 16 जुलाई तक चलेगी कथा, 9 को ही आ जाएंगे धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में 10 जुलाई से कथा शुरू होगी. छह दिन यानी 16 जुलाई तक चलेगी. कथा से एक दिन पहले 9 जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसी दिन धीरेंद्र शास्त्री कथा स्थल पर पहुंच जाएंगे. इस कथा का आयोजन अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट की तरफ से ककराया जा रहा है.
जैतपुर डिपो के पास कथा स्थल
बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा ग्रेटर नोएडा के जैतपुर डिपो के पास होगी. यहां यहां डेल्टा वन मेट्रो स्ट्रेशन से पहुंचा जा सकता है. वहीं हरियाणा और वेस्ट यूपी से आने वाले लोग ईस्टर्न पेरिफेरल से सिरसा कट पर उतरकर सीधे जैतपुर डिपो पर पहुंच सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
मुंबई-पटना के बाद 10 जुलाई से ग्रेटर नोएडा में सजने जा रहा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, भूमि पूजन के बाद अलर्ट हुई पुलिस