डीएनए हिंदीः पिछले दिनों रिलीज हुई आदिपुरुष फिल्म (Adipurush) को लेकर हर जगह विवाद देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म से लेकर फिल्म निर्माता तक को ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म में हिंदू भगवानों के चरित्र चित्रण से लेकर उनके डायलॉग तक को लेकर विवाद उठ रहा है. आदिपुरुष फिल्म (Adipurush) को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कई सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि, बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने मध्यप्रदेश, राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में चल रही हनुमंत कथा के दौरान आदिपुरुष फिल्म (Adipurush) की आलोचना की है. धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने फिल्म का नाम लिए बिना ही कटाक्ष किया है.
धीरेंद्र शास्त्री ने पूछा हनुमान जी क्या नहीं है?
आदिपुरुष फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री ने यह पूछते हुए फिल्म की आलोचना करी की हनुमान जी क्या नहीं हैं. फिल्म निर्माताओं से उन्होंने यह सवाल किया है. यह सवाल फिल्म में हनुमान जी को भगवान नहीं सेवक कहने वालों से पूछा हैं. फिल्म में डायलॉग को धीरेंद्र शास्त्री ने निम्न स्तर का बताया है. उन्होंने फिल्म का नाम लिए बगैर ही कहा कि आजकल बनाई गई फिल्म में हनुमान जी को ऐसे दिखाया गया है कि जिसे खुद वीर बजरंगी ही बचा सकते हैं.
सूर्यास्त के समय भूलकर भी न करें ये काम, शुरू हो जाएगा बैड लक, बिगड़ने लगेंगे काम
फिल्मी डायलॉग में हनुमान जी की भाषा को बताया कटु
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हनुमान जी थोड़े कटू अवश्य थे लेकिन वह इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करते थे जैसा फिल्म में दिखाया गया है. हनुमान जी बहुत ही ज्ञानी और बुद्धिमान हैं. फिल्म में "तेल तेरे बाप का......" इस तरह के डायलॉग समाज पर गलत प्रभाव डालते हैं. फिल्म ऐसी बनाई जानी चाहिए जिससे हमें संस्कार सिखने को मिलें. फिल्मों से समाज पर प्रभाव पड़ता है ऐसे में इस तरह की फिल्म बनाएं जिससे सनातन धर्म का सरंक्षण हो.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Adipurush फिल्म निर्माताओं पर Dhirendra Krishna Shastri ने किया कटाक्ष, हनुमान जी को सेवक बताने वालों के सामने खड़ा किया सवाल