डीएनए हिंदीः बागेश्वर धाम बाबा (Bageshwar Baba) पिछले लंबे समय से काफी चर्चाओं में हैं. वह मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में अपनी कथा कर चुके हैं जिसके बाद वह उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कथा कर रहे हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने महिलाओं को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है जिसके बाद महिलाएं आग-बबूला हो गई हैं. महिलाओं के मंगलसूत्र और सिंदूर पर टिप्प्णी करते हुए बाबा (Dhirendra Krishna Shastri) ने महिलाओं की तुलना जमीन-जायदाद और प्रॉपर्टी से कर डाली. ऐसे में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का जमकर विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर भी बाबा का विवादित बयान वाला यह वीडियो वायरल हो रहा है.

मांग में सिंदूर न भरा हो, तो समझो कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है...
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रवचन के दौरान कहा कि किसी स्त्री की शादी हो गई है. इसे जानने के दो तरीके हैं पहला उसकी मांग में सिंदूर भरा हो, और दूसरा गले में मंगसूत्र हो. "मान लो मांग का सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है". बाबा के इस तरह के बयान का खूब विरोध हो रहा है. बाबा के बिगड़े बोल का महिलाएं भी काफी विरोध कर रही है.

 

नोएडा से बाबा बागेश्वर का है पुराना नाता, ग्रेटर नोएडा के इस शख्स को पिता मानते हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जमकर हो रहा विरोध
महिलाओं के सिंदूर पर तंज कसते हुए प्लॉट खाली है और सिंदूर होने का मतलब है कि रजिस्ट्री हो चुकी है इस तरह की बात को सुनने के बाद ट्विटर पर लोग जमकर विरोध कर रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि इस तरह के बयान से उन्होंने महिलाओं को अपमानित किया है. बाबा का इस तरह का बयान सामने आने के बाद लोग उनकी भाषा की तुलना टपोरी से कर रहे हैं. बता दें कि, स्वामी प्रसाद मोर्य ने बाबा की भाषा की तुलना टपोरी से की है.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी कहा कि, डॉग दो प्रकार के होते हैं, एक होते हैं पालतू, दूसरे होते हैं फालतू. जो पालतू होते हैं यानी जो भगवान राम की पालतू होते हैं उनके गले में पट्टा यानी कंठी और माला होती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bageshwar baba controversial statement on ladies dhirendra shastri insulted women saying sindoor plot registry
Short Title
सिंदूर नहीं, यानी प्लॉट खाली है, Bageshwar Baba के बोल पर महिलाएं आग-बबूला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bageshwar baba controversial statement
Caption

फोटो साभारः सोशल मीडिया

Date updated
Date published
Home Title

सिंदूर नहीं, यानी प्लॉट खाली है, Bageshwar Baba के बोल पर महिलाएं आग-बबूला