Bada Mangal 2024 Upay: हनुमान जी की उपासना के लिए ज्येष्ठ के बड़े मंगल को बहुत ही खास माना गया है. ज्येष्ठ माह के मंगल में ही हनुमान जी की मुलाकात भगवान श्रीराम से हुई थी. यही वजह है कि साल के सभी मंगलवार में ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. इन मंगलवार में पूजा अर्चना और कुछ उपाय करने मात्र से बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त होता है. भगवान की कृपा व्यक्ति के सभी काम बनते चले जाते हैं. भय और संकटों से छुटकारा मिलता है. ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगलवार (Bada Mangal) 4 जून को है. इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना और व्रत करने मात्र से जीवन में सुख और समुद्धि का इजाफा होगा. अगर इस दिन कुछ उपाय किए गए तो आपको सभी तरह के दुख और समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी.
Apara Ekadashi 2024: पितृदोष से हैं परेशान तो अपरा एकादशी पर करें ये 5 उपाय, बनते चले जाएंगे सभी काम
बड़े मंगल पर करें ये उपाय
-अगर आप किसी भी तरह के भय, संकट, दोष या किसी अन्य समस्या से जूझ रहे हैं तो बड़े मंगल पर हनुमान जी की उपासना करें. इससे ग्रह दोष दूर हो जाते हैं. इस दिन हनुमान जी को लाल रंग के फूल अर्पित करें. साथ ही ‘ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः’ मंत्र का काम से कम 108 बार जप जरूर करें. इसे करने से मात्र से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
-अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही है. पैसों को लेकर परेशान हैं तो बड़े मंगल पर तुलसी की माला से श्री राम मंत्र का जाप जरूर करें. इस दौरान 'श्री राम नाम मंत्र या राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने'' का मंत्र का जप करें. इससे धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. धन की आवक बढ़ेगी.
-बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की उपासना के साथ ही बजरंगबली को बूंदी या बेसन के लड्डूओं का भोग लगाएं. इसके साथ ही हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें. ऐसा करने से जीवन में आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं. घर में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
-बड़े मंगल पर दान पुण्य जरूर करना चाहिए. इसका विशेष प्रभाव पड़ता है. साथ ही गुड़ और चने का दान करने से व्यक्ति के सभी काम बनते चले जाते हैं. ऐसा करने से मानसिक तनाव दूर होता है. मन शांत होता है. व्यापार और कार्य क्षेत्र में तरक्की होती है.
-जीवन में सकारात्मकता लाने और बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्ति के लिए सुंदरकांड का पाठ करें. भगवान की विधिवत पूजा अर्चना करें. इससे सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होगा. सभी प्रकार के ग्रह दोष दूर हो जाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आज दूसरे बड़े मंगल पर करें ये खास उपाय, मिलेगा हनुमान जी का आशीर्वाद, दूर हो जाएंगे भय और संकट