Neem Karoli Dham- कैंची धाम, नीम करोली बाबा का दरबार एक शक्तिशाली आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र माना जाता है. मान्यता है कि बाबा नीम करोली महाराज (Neem Karoli) जी की कृपा से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कहा जाता है कि बाबा नीम करोली महाराज जी के दर्शन मात्र से ही उनके जीवन में सकारात्मक (Neem Karoli Dham) परिवर्तन आते हैं और उनके भाग्य खुल जाते हैं.
यही वजह है कि दूर-दूर से लोग बाबा के (Kainchi Dham Rejuvenate) दर्शन के लिए यहां आते हैं, कैंची धाम आश्रम में हर दिन सैकड़ों लोग आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नीम करोली बाबा का कैंची धाम संवरने जा रहा है.
नीम करोली धाम का होगा कायाकल्प
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रसिद्ध कैंची धाम का 17.50 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प किया जाएगा. बताया जा रहा है कि 'चैलेंज बेस्ड डिवोशनल डेस्टिनेशन' योजना के तहत धाम में मेडिटेशन सेंटर, बेहतर पाथवे, डिस्पेंसरी और पुलिस चौकी का निर्माण होगा. ऐसे में यहां आने वाले लाखों भक्तों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और धाम की सुरक्षा भी बढ़ेगी.
केंद्र सरकार से योजना को मिली हरी झंडी
बता दें कि इस योजना को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है, जो कि 20 अप्रैल को खुलेगा. ऐसे में टेंडर हो जाने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. पुलिस चौकी बनने से धाम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूती होगी. इसके अलावा डिस्पेंसरी के निर्माण के बाद मंदिर में बाबा के दर्शन करने आने वाले भक्तों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा भी मिल सकेगी.
पथवे का निर्माण
इसके अलावा धाम में पाथवे का निर्माण कराया जाएगा, जिससे मंदिर में दर्शन करने में काफी आसानी होगी. बताते चलें कि बाबा नीन करोली कैंची धाम अपनी शांत वास्तुकला, हरी-भरी हरियाली और पास में बहने वाली शांत नदी के लिए जाना जाता है. कैंची धाम मंदिर में हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में इस योजना से यहां आने वाले भक्तों को काफी सुविधा मिलेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Neem Karoli Dhaam
Neem Karoli Dham का होगा कायाकल्प, अब भक्तों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं, बढ़ेगी सुरक्षा!