Baba Khatu Shyam Birthday 2024: कलयुग के देवता खाटू श्याम जी का जन्मदिन आने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है, जो भी व्यक्ति बाबा के दर पर जाता है. बाबा श्याम उसकी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं. हर साल कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की ग्यारस यानी एकादशी तिथि को बाबा का जन्मदिन मनाया जाता है. इस दौरान राजस्थान के सीकर में भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है. बाबा के भक्त पूरे साल खाटू श्याम जी के जन्मदिन का इंतजार करते हैं. आइए जानते हैं कार्तिक माह में खाटू श्याम जी का जन्मदिन इस बार किस दिन मनाया जाएगा. इसकी कथा से लेकर मंत्र...
इस दिन मनाया जाएगा जन्मदिन (Khatu Shyam Birthday)
खाटू श्याम जी का जन्मदिन हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल एकादशी तिथि 12 नवंबर 2024 को है. इस दिन देवउठनी एकादशी है. ऐसे में एकादशी का व्रत रखने के साथ ही भगवान की कृपा प्राप्त होगी.
बर्बरीक से ऐसे बने बाबा खाटू श्याम (Baba Khatu Shyam Katha)
खाटू श्याम बाबा का असली नाम बर्बरीक था. महाभारत काल से ही बाबा श्याम का संबंध है. बर्बरीक भीम के पौते थे. बर्बरीक अपनी साधना से महान धनुधर बने थे. बर्बरीक में बचपन से ही बड़ा तेज था, जब महाभारत युद्ध की शुरुआत हुई तो तब बर्बरीक की भी इच्छा इस युद्ध को देखने और भाग लेने की हुई, लेकिन उनकी मां ने उनको वचन दिया कि जो पक्ष हार रहा होगा. वह उसका ही साथ देंगे. बर्बरीक अपनी मां की आज्ञा का पालन करने के लिए युद्ध स्थल की ओर बढ़ गये. भगवान श्री कृष्ण को ये सारी बाते पता थी. उन्होंने बर्बरीक को रोक लिया और शीश दान में मांग लिया. दानवीर बर्बरीक क्षण भर में अपना शीश काटकर श्रीकृष्ण को सौंप दिया. बर्बरीक के त्याग को देखकर भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न हुए. उन्होंने बर्बरीक को अपना नाम देने के साथ ही कहा कि तुम्हें कलयुग का राजा और मेरे नाम से जाना जाएगा.
बाबा खाटू श्याम जी के मंत्र (Baba Khatu Shyam Mantra)
ॐ श्याम देवाय बर्बरीकाय हरये परमात्मने। प्रणतः क्लेशनाशाय सुह्र्दयाय नमो नमः..
ॐ मोर्वी नंदनाय विद् महे श्याम देवाय धीमहि तन्नो बर्बरीक प्रचोदयात्..
ॐ श्याम शरणम ममः
ॐ खातुनाथाय नमः
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
इस दिन है हारे के सहारे खाटू श्याम जी का जन्मदिन, जानें तिथि से लेकर कथा और मंत्र