डीएनए हिंदी: देश भर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. हर कोई बस 22 जनवरी 2024 का इंतजार कर रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोग अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होना चाहते हैं. राम मंदिर में रामलला के दर्शन करना चाहते हैं. इसके लिए खास इंतजाम किये जा रहे हैं. इसको लेकर शासन से लेकर प्रशासन और पुलिस दिन रात लगे हुए हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षा कारणों को देखते हुए 22 जनवरी 2024 को हर किसी को मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा कुछ नियम भी लगाये गये हैं. अगर आपको भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला है तो राममंदिर में प्रवेश से पहले इन चीजों को बाहर ही रख दें. अन्यथा निमंत्रण होने के बाद भी आपको एंट्री नहीं मिलेगी. 

इलेक्ट्रॉनिक सामान

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जा रहे हैं या फिर मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं तो इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, लैपटॉप या कैमरा लेकर बिल्कुल न जाये. इन चीजों को ले जाना बैन है. इन्हें ले जानें पर मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी.  

पूजा सामग्री

ज्यादातर हिंदू परिवार के लोग जब भी मंदिर में दर्शन करने जाते हैं. वह पूजा की थाली, धूप बत्ती से लेकर दूसरा पूजा अर्चना की सामगग्री लेकर मंदिर जाते हैं, लेकिन राम मंदिर में इन सामानों का ले जाना वर्जित हैं. इन्हें लेकर मंदिर में न जाये. 

खाने का सामान

अगर आप राम मंदिर जानें का प्लान कर रहे हैं तो खाने का सामान भूलकर भी नहीं लेकर जाये. इसे लेकर जा भी रहे हैं तो मंदिर में प्रवेश से पहले ही बाहर रख दें. इसकी वजह मंदिर में खाना ले जाना वर्जित है. 

ड्रेस कोड नहीं है

वैसे तो राम मंदिर में प्रवेश के लिए कोई अधिकारिक ड्रेस कोड जारी नहीं किया गया है. फिर भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पुरुष धोती, गमछा, कुर्ता पजामा पहन सकते हैं. वहीं महिलाएं सलवार सूट, साड़ी पहनकर मंदिर में जा सकती हैं. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ayodhya Ram Mandir these things not allowed in ram mandir pran prathistha electronics items and food
Short Title
रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो जान लें ये जरूर नियम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ayodhya Ram Mandir
Date updated
Date published
Home Title

रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो जान लें ये जरूर नियम, इन चीजों के साथ मंदिर में नहीं मिलेगी एंट्री

Word Count
365
Author Type
Author