डीएनए हिंदी: किसी भी इंसान का समय हमेशा एक सा नहीं रहता है. व्यक्ति किसी परेशानी से जूझ रहा हो. उसे दुखों का सामना करना पड़ रहा हो तो उसका यह समय भी ज्यादा नहीं टिकता है. उसके जीवन में जल्द ही सुख (Good Luck) जरूर आता है. अगर आपको आर्थिक समस्याओं (Financial Problems) का सामना करना पड़ रहा हो तो जल्द ही आपके ऊपर धनवर्षा भी हो सकती है. हालांकि कुछ ऐसे संकेत (Right Time Signs) होते है जो धनवान होने की ओर इशारा करते हैं. आज हम आपको ऐसे ही संकेतों (Good Luck Signs) के बारे में बताने वाले हैं जो इशारा करते हैं कि आपकी किस्मत खुलने वाली है. 

धनलाभ होने के शुभ संकेत (Good Luck Signs For Money)
- शास्त्रों के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के शरीर के दाहिने अंग फड़क रहे है तो यह उसके अच्छे दिन आने के संकेत हो सकते हैं. दाहिने गाल, बाजू का फड़कना शुभ संकेत माना जाता है. 
- अगर आपके घर में काली चींटियों का झुंड दिख रहा है तो यह भी धनवान होने का संकेत होता है. यदि आप अपने घर में काली चींटियों के झुंड को देखते है तो समझ जाएं कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. 
- दाहिने हाथ की हथेली में खुजली होना और दाई आंख का फड़कना भी शुभ संकेत होता है. यह आपके जल्द ही धनवान बनने की ओर इशारा करता है. 
- यदि आपके घर के मेन गेट के बाहर आक का पौधा उग जाता है तो यह आपके धनवान होने की ओर इशारा करता है. यह आपके लिए शुभ संकेत होता है इसका मतलब है कि आपके घर में जल्द ही धन का आगमन होने वाला है.

यह भी पढे़ं - Ganesh Jayanti: आज रखा जाएगा गणेश जयंती का व्रत, गलती से भी न करें रात में चांद का दर्शन

- बिल्ली का बच्चों को जन्म देना भी शुभ संकेत होता है. यदि आपके घर में बिल्ली बच्चों को जन्म देती है तो यह शुभ संकेत होता है. 
- छत पर किसी कीमती चीज का गिरना भी अच्छा माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, अगर कोई पक्षी आपकी छत पर कोई कीमती सामान गिरा देता है तो यह भी धनवान बनने का संकेत होता है. 
- घर के आंगन, पेड़ या छज्जे पर चिड़िया या कबूतर का घोसला बनाना भी शुभ संकेत होता है. हालांकि अगर आप इसे तोड़ देते हैं तो यह आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है. 
- सुबह उठते ही शंख की आवाज सुनाई देना भी शुभ संकेत माना जाता है. अगर आपको सुबह उठने के बाद शंख की आवाज सुनाई देती है तो समझ जाएं कि आपका शुभ समय आने वाला है. 
- अगर आपको घर के बाहर जाते समय कोई कुत्ता मुंह में रोटी या कोई शाकाहारी चीज ले जाता हुआ दिखता है तो यह आपको धनलाभ होने का संकेत हो सकता है. 

यह भी पढ़ें - Tirupati Balaji Mandir में महिलाएं जानिए क्यों करती हैं अपने बाल दान, ऐसे शुरू हुई ये परंपरा 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
auspicious signs according to astrology become rich vastu shastra prediction rid of poverty and bad luck
Short Title
अमीर बनने से पहले मिलने लगते हैं संकेत, देखते ही समझ जाएं खुलने वाली है किस्मत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Signs Of Became Rich
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

अमीर बनने से पहले मिलने लगते हैं ये संकेत, देखते ही समझ जाएं खुलने वाली है किस्मत