डीएनए हिंदीः इस साल अगस्त माह का शुभारंभ मंगला गौरी व्रत और स्नान-दान पूर्णिमा से होगा. इसके अलावा में इस माह नाग पंचमी, हरियाली तीज, रक्षाबंधन जैसे खास त्योहार पड़ रहे हैं. इसके साथ ही अगस्त माह में श्रावण पुत्रदा एकादशी भी होगी. तो चलिए अगस्त माह में पड़ने वाले सभी व्रत त्योहारों के बारे में.
अगस्त मास के व्रत-त्योहारों की लिस्ट (August 2023 Festival List)
1 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत, स्नान-दान पूर्णिमा
4 अगस्त, शुक्रवार- गणेश चतुर्थी व्रत
7 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार
8 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
12 अगस्त, शनिवार- कमला एकादशी व्रत
13 अगस्त, रविवार- प्रदोष व्रत
14 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार, शिव चतुर्दशी
15 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
16 अगस्त, बुधवार- स्नान-दान अमावस्या, अधिक मास समाप्त
19 अगस्त, शनिवार- हरियाली तीज, मधुश्रवा तीज, स्वर्ण गौरी व्रत
20 अगस्त, रविवार- दूर्वा गणपति व्रत, विनायकी चतुर्थी
21 अगस्त, सोमवार- नागपंचमी, श्रावण सोमवार
22 अगस्त, मंगलवार- कल्कि जयंती, मंगला गौरी व्रत
23 अगस्त, बुधवार- गोस्वामी तुलसीदास जयंती
27 अगस्त, रविवार- पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त, सोमवार- प्रदोष व्रत, श्रावण सोमवार
29 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत, ओनम
30 अगस्त, बुधवार- रक्षाबंधन
31 अगस्त, गुरुवार- स्नान-दान पूर्णिमा
नाग पंचमी 2023 तिथि और पूजा मुहूर्त
नाग पंचमी सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होती है. इस बार पंचमी तिथि 20 अगस्त दिन रविवार की रात 09 बजकर 03 मिनट से शुरू हो रही है, और यह तिथि 21 अगस्त दिन सोमवार की रात 09 बजकर 54 मिनट तक पंचमी तिथि रहेगी. इस दिन चित्रा नक्षत्र रात में 3 बजकर 47 मिनट तक एवं शुभ योग रात्रि में 09 बजकर 14 मिनट तक है. इस दिन तक्षक पूजा की जाएगी. सूर्योदय की तिथि के आधार पर इस साल नाग पंचमी 21 अगस्त दिन सोमवार को मनाई जाएगी. नाग पंचमी की पूजा के लिए 21 अगस्त दिन सोमवार को पूरे दिन शुभ मुहूर्त है. इस दिन आप नाग पंचमी की पूजा पूरे दिन कर सकते हैं. इस बार नागपंचमी पर दो शुभ योग बन रहे हैं.
रक्षाबंधन कब है और शुभ मुहूर्त (Rakshabandhan Muhurat )
साल 2023 में सावन मास के आखिरी दिन यानी 30 अगस्त को पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन है. इस साल पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की सुबह 10 बजकर 13 मिनट से शुरु होगी, जो 31 अगस्त 2023 की सुबह 07 बजकर 46 मिनट तक चलेगी. लेकिन पूर्णिमा के साथ ही भद्राकाल भी शुरु हो जाएगा. भद्राकाल में राखी बांधना शुभ नहीं माना गया है. भद्राकाल 30 अगस्त 2023 दिन बुधवार की सुबह 10.13 मिनट से रात को 8 बजकर 47 मिनट पर होगी. ऐसे में भद्राकाल समाप्त होने पर ही राखी बांधी जाएगी. भद्रा के समय रक्षाबंधन करना निषिद्ध माना गया है. सभी शुभ कार्यों के लिए भद्रा का त्याग करना चाहिए. भद्रा के पूर्व अर्ध भाग में व्याप्त रहती है. शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में रक्षाबंधन नहीं करना चाहिए, यह समय अशुभ होता है. भद्रा काल में शुभ कार्य नहीं किए जाते है. ऐसे में भद्राकाल समाप्त होने पर ही राखी बांधी जाएगी.
राखी बांधने का सही समय (Rakshabandhan Muhurat )
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त 2023 रात 10 बजकर 13 मिनट से 31 अगस्त की सुबह 07 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. लेकिन 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा सुबह 07 बजकर 46 मिनट तक है, इस समय भद्रा काल नहीं है. इस वजह से 31 अगस्त को बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती है. इस तरह साल 2023 में 30 और 31 अगस्त दोनों दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन भद्रा काल का ध्यान में रखकर राखी बांधे.
हरियाली तीज व्रत 2023 (Hariyali Teej 2023)
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल हरियाली तीज की तिथि 18 अगस्त 2023 को रात 8 बजकर 02 मिनट से शुरू है. यह तिथि 19 अगस्त 2023 की रात 10 बजकर 19 मिनट तक रहेगी. महिलाएं 19 अगस्त के दिन हरियाली तीज का व्रत रखेंगी. हरियाली तीज पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 47 मिनट से लेकर सुबह 9 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा शाम को 6 बजकर 52 मिनट से लेकर 7 बजकर 45 मिनट तक भी पूजन के लिए शुभ मुहूर्त है. इस दौरान भगवान शंकर और माता पार्वती का श्रृंगार कर उन्हें फल, मिठाई, फूल, अर्पित करने चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रक्षाबंधन, नाग पंचमी से लेकर हरियाली तीज तक, अगस्त में पड़ेंगे ये त्योहार, देखें पूरी लिस्ट