डीएनए हिंदी: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर की सभी चीजों की दिशा को लेकर कई नियम बताएं गए हैं. यदि आप वास्तु के इन नियमों (Vastu Tips For Bathroom) का पालन करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ होते हैं जबकि इन्हें इग्नोर करने पर आपको अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं. वास्तु में बाथरूम की दिशा से संबंधित कई नियमों (Vastu Tips For Bathroom) को भी बताया गया है. आपको इन सभी का पालन करना चाहिए. इतना ही नहीं अगर आपके घर में अटैच बाथरूम (Attached Bathroom Vastu Tips) है तो आपको कई बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसा न करने पर आपके घर में नकारात्मकता आ सकती है और यह आपके खर्च को बढ़ा सकती है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि घर में अटैच बाथरूम (Attached Bathroom Vastu Tips) हो तो किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. 

सोने की दिशा
बाथरूम बैडरूम से अटैच होने पर आपको इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि आप दोनों पैर बाथरूम की तरफ करके न सोए. ऐसा करने से घर के सदस्यों या फिर पति पत्नी में झगड़ा हो सकता है. आपको बैड बाथरूम की दीवार के पास नहीं रखना चाहिए. सोने के लिए दक्षिण दिशा में सिर और उत्तर में पैर रखना उचित माना जाता है. अगर ऐसी स्थिति में आपके पैर आपके बाथरूम की तरफ हैं तो आपको बाथरूम का दरवाजा बंद रखना चाहिए. अगर सोने के लिए और कोई जगह नहीं है तो भी आपको बाथरूम का दरवाजा बंद कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें - Kumbh Sankranti 2023: इस दिन मनाई जाएगी कुंभ संक्रांति, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और दान का महत्व

टॉयलेट सीट के लिड को कवर रखें
लोग बाथरूम में टॉयलेट सीट का इस्तेमाल करने के बाद लिड को कवर नहीं करते हैं. हालांकि यह गलत होता है. आपको टॉयलेट यूज करने के बाद लिड को कवर कर देना चाहिए. लिड को खुला रखने से नकारात्मकता बढ़ती है और धन हानि होने लगती है.  

अटैच बाथरूम की दीवारों का कलर
अगर आपके घर के कमरे में अटैच बाथरूम है तो आपको बाथरूम की दीवारों पर हल्के रंग का कलर करना चाहिए. आप बाथरूम की दीवार और फर्श पर हल्के रंग की टाइल भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से वास्तु दोष नहीं होता है. 

बाथरूम की साफ-सफाई
अटैच बाथरूम को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए. अगर बाथरूम गंदा होता है तो घर में नकारात्मकता आती है. नकारात्मक ऊर्जा के बढ़ने से आप कंगाल हो सकते हैं. यह कंगाली का कारण बनता है और घर के सदस्यों में भी लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. पति पत्नी के संबंधों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है.

यह भी पढ़ें - Valentine Jyotish Upay: इस ग्रह और भगवान की पूजा से मिलेगा सच्चा प्यार, मनचाहे जीवनसाथी की आस भी होगी पूरी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
attached bathroom vastu Defects at home reason of money loss vastu remedy for toilet
Short Title
घर में है अटैच बाथरूम तो इन चीजों का रखें ध्यान, लापरवाही करी तो हो जाएंगे कंगाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips For Bathroom
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

घर में है अटैच बाथरूम तो इन चीजों का रखें ध्यान, लापरवाही करने से हो जाएंगे कंगाल