डीएनए हिंदी: अक्सर लोगों को नौकरी में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई लोगों की शिकायत होती है कि उन्हें काम के हिसाब से सैलरी बहुत ही कम होती है. ऐसे में लोग अपने काम से परेशान हो जाते हैं और काम करने में भी उनका मन नहीं लगता है. इसका असर उनके प्रमोशन (Job Promotion Remedies) पर भी पड़ता है. हालांकि आपको ऑफिस में कड़ी मेहनत का फल इंक्रीमेंट और प्रमोशन (Job Promotion Remedies) के रूप में मिलता है. लेकिन आपके प्रमोशन में बाधा आ रही है तो आपको ज्योतिष (Jyotish Upay) के इन खास उपायों को करना चाहिए. इन उपायों (Astrology Remedies) को करने से आपको नौकरी में प्रमोशन (Job Promotion Remedies) मिलेगा और वेतन में भी वृद्धि होगी.
प्रमोशन के उपाय (Job Promotion Remedies)
आपको नौकरी में तरक्की या प्रमोशन के लिए रोजाना पक्षियों को अनाज डालना चाहिए. आपको शुभ फलों के लिए सात तरह के अनाजों तिल, केड़ाव, मूंग, धान, जौ, गेहूं और चना पक्षियों को डालना चाहिए. ध्यान रहे कि प्रमोशन के लिए दाना घर की छत पर न डालें. गरीबों को वस्त्र और पीली वस्तुएंं को दान करने से भी नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं.
यह भी पढ़ें - Friday Remedies: शुक्रवार को इन उपायों से मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, दूर होगी आर्थिक तंगी बनी रहेगी धन की देवी की कृपा
बॉस के साथ अच्छे संबंध के लिए करें ये उपाय (Job Promotion Remedies)
नौकरी में तरक्की के लिए बॉस के साथ अच्छे संबंध होना बहुत ही जरूरी है. ऐसे में आपको सोमवार के दिन सफेद कपड़े में चावल बांधकर मां काली को अर्पित करने चाहिए. इस उपाय को करने से बॉस के साथ संबंध अच्छे होते हैं जो नौकरी में प्रमोशन के लिए बहुत ही जरूरी होता है.
कलश स्थापना से होगा लाभ (Job Promotion Remedies)
चैत्र नवरात्रि का पर्व आने ही वाला है ऐसे में आपको पहले नवरात्रि के दिन कलश स्थापना करनी चाहिए. कलश में आपको लाल और पीले फूल डालने चाहिए. आपको माता के चरणों में भी फूल अर्पित करने चाहिए. इस कलश को कार्यस्थल पर ईशान कोण पर रखना शुभ होता है. ऐसा करने से आपको अच्छा इंक्रीमेंट मिलता है.
यह भी पढ़ें - Signs of Good Time: अच्छा समय आने से पहले मिलते हैं कई संकेत, दिखते ही समझ लें चमक सकती है किस्मत
पान के पत्ते से करें ये उपाय (Job Promotion Remedies)
यदि आप अच्छा इंक्रीमेंच चाहते है तो आपको पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर इसे मां दुर्गा को अर्पित करना चाहिए. बाद में इस पत्ते को सोते समय अपने सिर के पास रख लें इस उपाय को करने से आपके प्रमोशन में आ रही बाधा दूर हो जाएगी.
वेतन वृद्धि के लिए करें ये उपाय (Job Promotion Remedies)
आपको नौकरी में अच्छे प्रमोशन और सैलरी बढ़ाने के लिए रोज उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. ऐसा करने से अच्छा इंक्रीमेंट मिलता है और सैलरी में वृद्धि होती है.
यह भी पढ़ें - Dasha Mata Vrat 2023: आज रखा जाएगा दशा माता व्रत, जानें पूजा विधि और व्रत कथा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
ज्योतिष के इन उपायों से दूर होगी Job Promotion में आ रही बाधाएं, मिलेगा अच्छा इंक्रीमेंट