डीएनए हिंदी: सनातन धर्म में पेड़ और पौधों की पूजा की जाती है. क्योंकि, ऐसा माना जाता है कि पेड़-पौधों में भी भगवान का वास होता है. एक ओर जहां पेड़ों से ऑक्सीजन का उत्पादन होता है तो दूसरी ओर पेड़ धरती के प्रदूषण को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसलिए पेड़ों का महत्व और भी बढ़ जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पेड़-लगाना शुभ माना जाता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ पेड़ों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें लगाने से घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. 

इससे व्यक्ति के सभी पाप कट जाते हैं और सद्गति मिलती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, आइए जानते हैं कौन से हैं वो पेड़...

पेड़ों पर पर होता है भगवान का वास

सनातन धर्म में वृक्ष में देवताओं का वास माना गया है. इतना ही नहीं, वृक्ष औषधीय गुणों का भंडार होते हैं. नीम, तुलसी, जामुन, आंवला, पीपल, अनार आदि ऐसे अनेक पेड़ हैं, जो हमारी सेहत को बरकरार रखने में मददगार होते हैं. 

यह भी पढ़ें - Jyotish Shastra Tips: घर में अचानक इन जानवरों का आना देता है भविष्य के संकेत, जानें शुभ-अशुभ संकेत

वृक्ष से मिलती है मानसिक संतुष्टि

वहीं आदिकाल में वृक्ष से ही मनुष्य के भोजन की पूर्ति होती थी. इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि वृक्ष के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुष्टि और संतुलन मिलता है. इतना ही नहीं वृक्ष हमारे जीवन के संतापों को समाप्त करने की शक्ति रखते हैं. 

यह भी पढ़ें - सप्ताह में इस दिन भूलकर भी न जलाएं अगरबत्ती, रुकेगी वंश वृद्धि और भाग्य पर लगेगा ग्रहण

इन 7 पेड़ों को लगाना माना जाता है शुभ

शास्त्रों के अनुसार, जो भी व्यक्ति 1 पीपल, 1 नीम, 10  इमली, 3 कैथ, 3 बेल, 3 आंवला और 5 आम के वृक्ष लगाता है, वह एक पुण्यात्मा होता है और वह कभी भी नरक के दर्शन नहीं करता. धर्म शास्त्रों में सभी तरह से वृक्ष सहित प्रकृति के सभी तत्वों के महत्व की विवेचना की गई है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
astrological benefits of planting 7 trees at home peepal neem cuts sin and gives haven feel on earth
Short Title
इन 7 पेड़ों को लगाने से कटते हैं पाप और दुख
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Astro Tips
Caption

इन 7 पेड़ों को लगाने से कटते हैं पाप और दुख

Date updated
Date published
Home Title

इन 7 पेड़ों को लगाने से कटते हैं पाप और दुख, जान लें घर में कितनी संख्या में लगाना दिखाएगा असर