Astrology Black Threads Effects: अक्सर नजर से बचने के लिए लड़कियां पैरों में काला धागा बांधती हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र की मानें तो यह किसी के लिए सही नहीं है. कुछ लड़कियों के लिए पैरों में धागा बांधना अशुभ माना जाता है. इससे जीवन में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं. यह नजर दोष को रोकने की लगह नकारात्मकता को बढ़ाता है. यही वजह है कि इन 4 राशियों की लड़कियों को भूलकर भी पैर में काला धागा नहीं बांधना चाहिए. आइए जानते हैं कौन सी वो राशियां...
आमतौर पर लड़कियां अपने पैर में काला धागा बांधती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने नकारात्मकता दूर रहती है. व्यक्ति बुरी नजर से बचा रहता है, लेकिन यह हर किसी के लिए सही नहीं रहता है. ज्योतिष के अनुसार, पैर में काला धागा बांधने से बुरी नजर और शनि दोष का प्रभाव कम होता है. वहीं कुछ राशि की लड़कियों पर यह उल्टा प्रभाव डालता है. यह शुभ की जगह उनके लिए अशुभ साबित होता है.
मेष राशि
सभी राशियों में सबसे पहले स्थान पर मेष राशि आती है. इस राशि का स्वामी मंगल होता है. इसलिए मेष राशि की लड़कियों को काला धागा नहीं बांधना चाहिए. इसका अशुभ प्रभाव पड़ता है. जीवन में दुख और असफलताओं का सामना करना पड़ता है.
तुला राशि
इस राशि की लड़कियों के लिए काला धागा पहनना शुभ होता है. इस राशि के स्वामी शनिदेव हैं. ऐसे में शनि का प्रभाव रहता है. शनिदेव को काला रंग प्रिय है. इसलिए तुला राशि की लड़कियों को काला धागा पहनना शुभ होता है. उनके लिए यह काफी शुभ साबित होता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव हैं. मंगल देव को काले रंग से नफरत है. वह कहते हैं कि अगर वृश्चिक राशि की लड़कियों को हाथ या पैर में काला धागा नहीं पहनना चाहिए. इससे मंगल देव नाराज हो जाते हैं. इससे जीवन में कई तरह की परेशानियां आ जाती हैं.
कुंभ राशि
इस राशि के जातकों को काले रंग का धागा धारण करना बेहद शुभ होता है. इस राशि की लड़कियों को काले रंग का धागा पहनने से नौकरी और व्यापार में सफलता मिलती है. व्यक्ति के हर काम बनते चले जाते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

इन राशियों की लड़कियों को पैर में नहीं बांधना चाहिए काला धागा, फायदे की जगह होता है नुकसान